प्रदेश

सलेहा थाना क्षेत्र में पुलिस की मिली भगत से गांव गांव बिक रही अवैध शराब

दीपक शर्मा

पन्ना ११ सितम्बर ;अभी तक ;  जहां एक ओर पुलिस अधीक्षक एस साई कृष्ण एस थोटा द्वारा अवैध मादक पदार्थो को रोकने के लि अभीयान चलाया जा रहा हैं, वहीं दूसरी ओर थाना मे पदस्थ अनेक थाना प्रभारी कमीशन खोरी में लिप्त है तथा उनके क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो की विक्री चरमसीमा पर चल रही है।

उदाहरण के तौर पर सलेहा थाना क्षेत्र मे पदस्थ थाना प्रभारी सरिता तिवारी की निष्क्रिय कार्य प्रणाली तथा शराब ठेकेदार को दिये जा रहे संरक्षण को चलते सरेआम गांव गांव मे अवैध शराब की विक्री जोरो पर चल रही है। सलेहा ठेका दुकान से चार पहिया तथा दो पहिया वाहनो पर शराब लादकर ठेकेदार के आदमी गांव गांव शराब की पेटीयां छोडते हुए देखे जा सकते है। गांव में अहाते की तरह अवैध शराब दुकाने चलाई जा रही है। किराना दुकानो, चाय की टपरो पर अवैध शराब आसानी से मिल जाती है।

इस संबंध में अनेको बार समाचार पत्रो में समाचार भी प्रकाशित किये गये। लेकिन उसके बावजूद अवैध शराब बिक्री पर कोई अंकुश नही लगा है। जिसका मुख्य कारण शराब ठेकेदार से थाना प्रभारी का सरंक्षण दिया जाना है। यदि कोई स्थानीय व्यक्ति इस संबंध में पुलिस मे शिकायत करता है तो उल्टा उसी को फर्जी मामले में जेल भेजने की धमकी भी जाती है। ज्ञात हो कि अवैध शराब के चलते युवा पीड़ि बर्बाद हो रही है तथा क्षेत्र में मारपीट सहित अन्य अपराधो के मामले बड़ रहें है। पटना तमोली, गंज, कुलगंवा मडैयन, हरीरा, छपरवारा, भठनवारा, बछरवारा, सहित अनेक ग्रामो मे अवैध शराब का कारोबार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button