प्रदेश

ईश्वर की बनाई सृष्टि को सुंदर बनाने में किया हुआ श्रम का दान ही श्रमदान है_ कलेक्टर दिलीप यादव 

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २१ जून ;अभी तक; लगातार पांचवे दिवस भगवान पशुपतिनाथ के उत्पत्ति स्थल मां शिवना पर श्रमदान करने पहुंचे उत्साहवर्धन करने के लिए कलेक्टर दिलीप यादव ने कहा भगवान की बनाई इस सृष्टि को सुंदर बनाने के लिए शरीर के द्वारा जो श्रम का दान किया जाता है वही श्रमदान कहलाता है । संतोष मिला 5 दिवस के अंदर काफी कुछ कार्य किया गया है ।हाथों के साथ किया हुआ यह कार्य सभी श्रद्धालुओं को गहरा संतोष एवं भगवान पशुपतिनाथ का आशीर्वाद मिलेगा।
           कलेक्टर दिलीप यादव ने सभी श्रमदानयों के साथ मिलकर श्रमदान किया। पांचव दिवस के श्रमदान में उद्यानिकी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी पहुंचे ।श्रमदान करते हुए कैलाश नाथ सोलंकी, अशोक मौर्य ,बाबूलाल पाटीदार, सर्वेश मिश्रा, महेश गंगवाल ,दिनेश पाटीदार, पप्पू लाल पाटीदार ,जगदीश मनीष राठौर, रामकन्या, गुलाबी,  भगवती बाई, घनश्याम जोशी ,अविनाश पाराशर ,ने 2 घंटे तक लगाता श्रमदान किया पशुपतिनाथ मंदिर के प्रबंधक राहुल रुनवाल लगातार पांच दिवस श्रमदान में भागीदारी करते हुए बड़े उत्साह के साथ इस अभियान में भागीदारी कर रहे हैं ।श्रमदान के योग दिवस पर कलेक्टर द्वारा सबको धन्यवाद दिया ।उन्होंने कहा कि इस श्रमदान से नई योजना बनकर और आएगी ।जितनी ज्यादा नगर के श्रद्धालु इस नदी पर पहुंचते हैं उतनी ही जागृति ज्यादा होती है और कार्य में भी नए सुझाव मिलते हैं। श्रमदान में प्रतिदिन भागीदारी करने वाले श्रमदान प्रभारी श्री सुनील व्यास , नगरपालिका इंजीनियर शिवेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर जेके जैन, रमेश सोनी ,राजाराम तवर ,सत्येंद्र सिंह, लगातार इस अभियान को गति प्रदान कर रहे हैं ।सत्येंद्र सिंह ने कहा है कि शिवना शुद्धिकरण का इस अभियान में किसी बात को ध्यान में रखते हुए केवल मां शिवना की पुकार को सुनें और श्रमदान करते रहे। आज नहीं तो कल अच्छे रिजल्ट आएंगे ।आज का क्या हुआ कोई भी कार्य सही दिशा में करने से निष्फल नहीं होता। यह सब कुछ भगवान पशुपतिनाथ की प्रेरणा से संचालित है। इंजीनियर सुनील वास ने आह्वान किया है कि प्रतिदिन 7:00 से 9:00 बजे तक 30 जून तक  अभियान चलेगा। प्रतिदिन अभियान चल रहा है। यह जानकारी सत्येंद्र सिंह सोम ने दी

Related Articles

Back to top button