प्रदेश
गांव मैं ही शवो को एक साथ दफनाया गया, सरकार से परिवारजनों को 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा
महेश चांडक
छिंदवाड़ा ३० मई ;अभी तक; जिले के तामीया के अंतर्गत आने वालें बोदलकछार गांव मैं नरसंहार की घटना से सबको स्तब्ध कर दिया है घर पर शादी को एक सप्ताह ही हुआ था किसने सोचा था एक सप्ताह के बाद खुशी मातम में बदल जायेगी
जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया की दिनांक 29 की दरमायनी रात ढाई बजे करीब गांव से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते कुल्हाड़ी से अपनें ही परिवार के 8 लोगो की हत्या कर दी थी जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तत्काल क्षेत्र की घेराबंदी कर मामले की जांच मैं जुट गया था। जिसमें पता चला की दिनेश जो 22 वर्षीय है और मानसिक रूप से विक्षिप्त था 21 मई को इसकी शादी हुई थी उसके द्वारा गहरी नींद मैं सो रही अपनी पत्नी वर्षा सुयांम(18), भाई सरवन पिता विश्राम (35), भाभी बरातो बाई पति सरवन (24), मां सियाबाई पति विश्राम (70), बहन पार्वती पिता विश्राम (17) आरोपी दिनेश पिता विश्राम सुयाम (22), भतीजा कृष्णा पिता सरवन (5), भतीजी सेवंती पिता सरवन (3) एवम दीपा पिता सरवन (2) वर्ष को कुल्हाड़ी से मार दिया था जिसके बाद कुछ दूरी पर अपने बड़े पिता के घर पहुंचकर भतीजे इशू उम्र (10) पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया था बालक के चिल्लाने पर दादी उठी और कुल्हाड़ी छोड़कर भाग गया जिसके बाद स्वयं पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी
पुलिस अधीक्षक मनोज खत्री ने बताया की मृतक दिनेश मानसिक रूप से बीमार था . डेढ़ साल पहले होशंगाबाद मैं मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी बड़े भाई ने इलाज कराया था जिसके बाद 21 मई को शादी अच्छे से कराई गई थी जिसके एक सप्ताह बाद इस घटना की वारदात को अंजाम दिया है
आरोपी की बड़ी बहन आशा बाई ने बताया की दिनेश का शादी के बाद से अचानक व्यवहार बदल गया था . वह परेशान रहने लगा था उसे सोशल मीडिया मैं रील बनाने का शोक था लेकिन उसने शादी से संबंधित कोई रील नही बनाई थी . पड़ोसी राजू ने बताया की दिनेश शादी से खुश नहीं दिख रहा था उसके पास 5 एकड़ जमीन थी वह खेती करता था
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया की हादसे के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष जे सी बी की मदद से गड्ढा कराकर सभी 9 शवो को दफनाया गया है फिलहाल अभी तक जांच युवक की मानसिक स्थिति खराब होने के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है एफ एस एल की टीम से जांच कराई जा रही है
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जांच के निर्देश दिए है सरकार की ओर से साथ ही अंत्येष्टि सहायता 10 – 10 हजार रुपए, दोनो बहने को 50 – 50 हजार, मृतक के परिवार को 10 लाख देने की घोषणा की गई है