सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित हुई

महावीर अगवाल 

मन्दसौर २१ फरवरी ;अभी तक;  सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय संजीत मार्ग, मंदसौर एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, मंदसौर इकाई  के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’’ के उपलक्ष्य में ‘‘मातृभाषा में जीवन व्यवहार और शिक्षा’’ पर केंद्रित गतिविधियों के अंतर्गत लेखन प्रतियोगिता व तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
                                  इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निशा महाराणा ने मातृभाषा का महत्व बताते हुए कहा की मातृभाषा से ही हमारे संस्कार पल्लवित एवं पुष्पित  होते  हैं। मातृभाषा में शिक्षा प्रदान करने पर सीखना और सिखाना दोनों आसान होता है।  शिक्षक  और  शिक्षार्थी दोनों को अतिरिक्त श्रम नहीं करना पड़ता।
                          प्रशिक्षणार्थियों  ने तात्कालिक भाषण व लेखन  प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ़ एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।