प्रदेश
सन्त शिरोमणि सामाजिक सद्भाव, समरसता व समानता के प्रतीक – सीएम, सीएम ने सिंगरौली से सन्त शिरोमणि समरसता यात्रा का किया शुभारम्भ
एस पी वर्मा
सिंगरौली २६ जुलाई ;अभी तक; संत शिरोमणि रविदास जी भारतीय संत परंपरा के परम संत थे । संत शिरोमणि ने जहाँ जाति पाती, छूआछूत व कुप्रथाओं का विरोध किया था तो वहीं सामाजिक सद्भाव , समरसता व समानता के प्रतीक भी थे।
उक्ताशय के उद्गार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हैं जिसे उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में आयोजित संत शिरोमणि श्री रविदास जी स्मारक निर्माण हेतु समरसता यात्रा के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किया।
निर्धारित समय 10 बजे सिंगरौली के वैढन रामलीला मैदान में पहुंचे सी एम शिवराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संत श्री रविदास जी चरम शिल्पी थे लेकिन जो भी कमाते थे वह दिन दुखियो की मदद के लिए खर्च कर देते थे, क्योंकि संत रविदास जी का जन्म ही परोपकार के लिए हुआ था। संत रविदास जी अद्भुत संत थे जिन्होंने मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने के साथ भारतीय संस्कृति व मूल्यों को आगे बढ़ाने का कार्य किया। सीएम श्री चौहान ने बताया कि सागर में 102 करोड़ की लागत संत शिरोमणि रविदास जी का भव्य मंदिर बनेगा, मंदिर निर्माण के लिए निकाली जारी समरसता यात्रा 53 हजार गांव में पहुंचेगी और प्रेम सद्भाव व एकता का संदेश देने के साथ प्रत्येक गांव की मिट्टी व प्रदेश के 315 नदियों का जल संग्रह कर 12 अगस्त को यात्रा सागर पहुंचेगी जहां देश के प्रधानमंत्री जी मंदिर का शिलान्यास करेंगे।
बकौल सीएम श्री चौहान संत शिरोमणि के सिखाये हुए रास्ते पर चल कर मध्य प्रदेश सरकार गरीब कल्याण, सामाजिक सद्भाव व समरसता का कार्य कर रही है। सबका साथ सबका विकास की थीम पर राज्य सहित केंद्र की बीजेपी सरकार कार्य कर रही है।
*बीजेपी के सरकार में अनुसूचित समाज के लिए 2600 करोड़ का बजट*
सीएम श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में मध्यप्रदेश में अनुसूचित समाज के लिए महज 266 करोड़ का बजट था जिसे बीजेपी सरकार ने बढ़ाकर 26000 करोड़ है। मध्य प्रदेश सरकार ने अनुसूचित समाज के उत्थान के लिए संत शिरोमणि स्वरोजगार योजना, डॉ भीम राव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, सावित्री बाई फुले स्व सहायता योजना, सीएम अनुसूचित पोषक योजना सहित कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। सीएम श्री चौहान ने इस दौरान मध्य प्रदेश में चल रही तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया। इससे पूर्व अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव, सांसद रीति पाठक व सिंगरौली विधायक ने अपने संबोधन से सीएम का स्वागत किया।
सीएम ने सरई में 1500 करोड़ के निर्माण कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण
जिला मुख्यालय वैढन से संत शिरोमणि समरसता यात्रा का शुभारम्भ करने के बाद देवसर विधानसभा क्षेत्र के सरई में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने उद्बोधन में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और लगभग 1500 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण किया। देवसर विधानसभा क्षेत्र मे 693 करोड़ 34 लाख के निर्माण कार्यों का शिलान्यास, 672 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत के रिहंद माइक्रो सिंचाई परियोजना का शिलान्यास,9 करोड़ 90 लाख से निर्मित कालेज सभागार, उत्कृष्ट स्कूल के खेल मैदान का लोकार्पण, 5 करोड़ 93 लाख की लागत से पॉलिटेक्निक कालेज प्रयोगशाला भवन का लोकार्पण व सीएम मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास परियोजना द्वारा 5 करोड़ 36 लाख से निर्मित अमहरा करामी सड़क का लोकार्पण किये।