प्रदेश
बांद्रा टर्मिनस-ढेहर का बालाजी(जयपुर)के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १३ अगस्त ;अभी तक ; पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए रतलाम मंडल से होकर बांद्रा टर्मिनस-ढेहर का बालाजी (जयपुर) के बीच विशेष किराये पर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेने चलाएगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा चलेगी।
खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि ट्रेन संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-ढेहर का बालाजी सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 15अगस्त, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा शुक्रवार को रतलाम 06.25 बजे एवं नागदा 07.45 बजे आगमन होगा। यह ट्रेन शुक्रवार को 16.00 बजे ढेहर का बालाजी स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09038 ढेहर का बालाजी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024 को जयपुर से 18.25 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को नागदा 02.15 बजे एवं रतलाम 03.00 बजे आगमन होगा। शनिवार को 12.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली,पालघर, वापी, वलसाड,सूरत, भरूच, वडोदरा,गोधरा, रतलाम, नागदा,कोटा, सवाई माधोपुर एवं जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे। ट्रेन संख्या 09037 कीबुकिंग 14 अगस्त, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरोंऔर आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी, जबकि ट्रेनों के समय,ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।