प्रदेश

1008 श्री पार्श्वनाथ जिनालय बंडीजी का बाग के 133 वे स्थापना दिवस एवं श्रुत पंचमी मनाई गई

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १२ जून ;अभी तक;  हूमड़ जैन समाज मंदसौर के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार भूता ने बताया कि 1008 श्री पार्श्वनाथ जिनालय, बंडीजी का बाग के 133वें स्थापना दिवस एवं श्रुत पंचमी पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये।
                                               प्रातः काल 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान का पंचामृत अभिषेक एवं शांतिधारा धर्मप्रभावना के साथ संपन्न हुई। जिसके पुण्यार्जक श्री कनक मोहनलाल पंचोली परिवार थे। भगवान की रथयात्रा मन्दिरजी से प्रारंभ हुई जो मंदसौर के विभिन्न मार्गाे से होकर पुनः मन्दिरजी में अभिषेक एवं शांतिधारा के साथ संपन्न हुई जहां श्रुत श्री सरस्वतीजी की पूजन हुई ।
                                    हूमड़ महिला परिषद द्वारा नवनिर्मित श्री पार्श्वनाथ वाचनालय का शुभारंभ बक्षी परिवार द्वारा किया गया । वाचनालय में काफी पुराने ग्रंथ, जिनवाणी, विधान एवं पाठ की पुस्तकें आदि काफी व्यवस्थित रूप से रखे गये हैं । बक्षी परिवार, मुंबई द्वारा वाचनालय रख रखाव हेतु रुपए 11 हजार की राशि हूमड़ महिला परिषद को भेंट की गई । कार्यक्रम पश्चात लाभार्थी परिवार श्री महावीर कुमार दोशी एवं श्री अशोक कुमार बापुलालजी मेहता परिवार द्वारा प्रभावना वितरण की गई ।
                                सायंकाल स्व. श्री सागरमलजी दोशी परिवार द्वारा सकल दिगंबर जैन समाज का स्वामी वात्सल्य हुआ । हूमड़ समाज समिति द्वारा दोशी परिवार एवं बक्षी परिवार, मुंबई का तिलक एवं हार – फूल से अभिनंदन कर स्वागत किया गया ।सायंकाल मन्दिरजी में भगवान एवं जिनवाणी की 133 दीपक के साथ हर्षाेल्लास से आरती की गई ।
                                       हूमड़ महिला परिषद मंदसौर द्वारा शास्त्र सजाओ प्रतियोगियों को सम्मानित किया जाकर हूकमचंद भूता परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया साथ ही शास्त्रों को व्यवस्थित करने वाली महिला सदस्यों का भी सम्मान किया गया । हूमड़ समाज समिति के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार भूता द्वारा महिला परिषद द्वारा किये जा रहे धार्मिक कार्यों के लिये आभार माना एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की। हूमड़ समाज समिति द्वारा महिला सदस्यों का स्वागत किया गया। हूमड़ मित्र मंडल द्वारा पद्मप्रभु चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया ।

Related Articles

Back to top button