प्रदेश

लोकमान्य तिलक हायर सेकेण्डरी स्कूल में मनाई तिलक व आजाद की जयंती

महावीर अग्रवाल 
मन्दसौर। 23 जुलाई, ;अभी तक; मंगलवार को लोकमान्य तिलक उ.मा.विद्यालय में देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोकमान्य तिलक एवं क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद की जयंति मनाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एक्सीलेंस कॉलेज गवर्नमेंट पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बी.आर. नलवाया, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजेश बोराना, विद्यालय संचालक श्री हिम्मत डांगी मंचासीन थे।
इस अवसर पर डॉ. नलवाया ने लोकमान्य तिलक व चन्द्रशेखर आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला व उनके कार्यों से सीख लेकर उसे जीवन में उतारने पर बल दिया। डॉ. बोराना ने कहा कि हमें आजादी बड़े संघर्ष व वीर क्रांतिकारियों के बलिदान से मिली है। हम इस आजाद देश को विकसित राष्ट्र बनाने मंे अपना योगदान दे। विद्यालय संचालक श्री डांगी ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य है। उन्हें क्रांतिकारियों के बलिदान का स्मरण कराकर देश प्रेम से जोड़ना है।
इस अवसर पर विद्यालय द्वारा छोटे बच्चों की फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयेजित की। जिसमें बच्चे भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद आदि भारत के वीर सपूत बनकर सभी का मन मोहा।
इसके साथ ही कक्षा नर्सरी से सात तक के बच्चों ने बड़े उत्साहपूर्वक स्लोगन, निबंध, भाषण, कविता आदि प्रतियोगिता में भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री निर्मला माली ने किया व आभार प्राचार्य श्री दिशांत डांगी ने माना।

Related Articles

Back to top button