प्रदेश
भारी बारिश की चेतावनी, कलेक्टर ने अधिकारियों को किया अलर्ट
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 24 जून ;अभी तक; कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने नर्मदा नदी सहित अन्य नदी किनारे के राजस्व अधिकारियों और नगरीय निकाय तथा जनपद सीईओ, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, एमपीईबी, जल संसाधन विभाग सहित अन्य विभागोंककक को भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर अलर्ट किया है।
ज्ञात हो कि मौसम विभाग ने खरगोन जिले सहित प्रदेश के 18 जिलों में आगामी 24 घंटो में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने अलीराजपुर, सागर झाबुआ अनूपपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा सिवनी, बालाघाट, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और देवास को यह चेतावनी दी गई है। जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जहां भारी वर्षा 115.6 मिमी से 204.4 मिमी के बीच हो सकती है।