प्रदेश

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार को उनके ही संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ के बीजेपी के सीनियर नेताओं ने उनकी कार्य शैली को लेकर घेरा

पुष्पेंद्र सिंह
टीकमगढ़ 15 सितम्बर ;अभी तक ;  केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार को उनके ही संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ के बीजेपी के सीनियर नेताओं ने उनकी कार्य शैली को लेकर तमाम आरोप लगाते हुए घेरा है !
                              बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री मानवेन्द्र सिंह ने रविवार को अभी तक से बातचीत में कहा कि केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार अपने पद की गरिमा के अनुसार कार्य नहीं कर रहे हैं!उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने अपने क्षेत्र में कुछ आपराधिक प्रवृति के लोगों को बिभिन्न विभागों के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है  जिनके मीटिंगस में उपस्थित होने से न सिर्फ अधिकारियों, बल्कि आम जनता में भी गलत सन्देश जाएगा!
                         बीजेपी नेता मानवेन्द्र सिंह उर्फ़ भंवर राजा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने क्षेत्र के कुछ बीजेपी विधायकों के खिलाफ कार्य किया था लेकिन उसके बावजूद भी उनके निर्वाचित होने के बाद उनके क्षेत्रों में वे अपने ऐसे लोगों को अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर रहे हैं जिनसे विधायकों के तालमेल नहीं हैं!
                       बीरेंद्र कुमार की कार्यशैली को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह छतरपुर में अधिकारियों के साथ एक मीटिंग में रेत के अवैध उत्खनन के सम्बन्ध में उन्होंने माइनिंग अफसर से कहा कि ‘यदि उनके बाप का बाप भी चोरी करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए!मीटिंग में केंद्रीय मंत्री की इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना गंभीर बात है!मानवेन्द्र ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के लोगों के लिए केंद्रीय मंत्री की कारगुजारियों को सामने ला रहे हैं यही जनता हमें चुनती हैं और हमें हमेशा यहीं रहना हैं बीरेंद्र कुमार तो एक दिन यह क्षेत्र छोड़कर वापस सागर चले जाएंगे!

 


Related Articles

Back to top button