प्रदेश
आईसीएआई मंदसौर शाखा की वेबसाइट का लोकार्पण सम्पन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १९ जुलाई ;अभी तक; सनदी लेखाकार संस्थान मंदसौर शाखा की वेबसाइट का लोकार्पण गरिमामय समारोह में सम्पन्न हुआ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट चेयरमेन सीए रोहन सोमानी, सीए अंकित श्रीमाल व सीए अमन मेहता ने बताया कि वेबसाइट में कई बहुउपयोगी लिंक के उपयोग से कानून के संशोधन की जानकारी अप टू डेट मिल पायेगी। सीए विद्यार्थियों के लिये डिजिटल लर्निंग हब व अन्य सुविधायें अब मंदसौर वेबसाईट पर उपलब्ध होगी।
स्वागत भाषण देते हुए आईसीएआई मंदसौर के शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने कहा कि टेक्नालॉजी के साथ निरंतर आगे बढ़ाना आज की आवश्यकता है, इसी के मद्देनजर मंदसौर शाखा द्वारा यह वेबसाईट बनाई गई है। इसके माध्यम से सीए सदस्यों व विद्यार्थियों को नवीनतम जानकारी हासिल करने में आसानी होगी। आपने कहा कि मंदसौर शाखा निरंतर अपने सदस्यों हेतु सीपीई सेमिनार आयोजित कर रही है। प्रकृति के संरक्षण हेतु पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर सीए नयन जैन के नेतृत्व में ई न्यूज लेटर व वेबसाईट का लोकार्पण आयकर अधिकारी संजीव कुमार व जीएसटी सहायक आयुक्त राजेश भामोर ने किया। सचिव सीए विकास भण्डारी ने कहा कि मंदसौर शाखा के ई न्यूज लेटर का संपादन सीए जमीला लोखण्डवाला व सीए प्राज्वी जैन द्वारा कुशलता पूर्वक किया जा रहा है।
आयकर अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि विकसित भारत में उद्यमियों व व्यापारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। श्री राजेश भामोर ने कहा कि वेबसाईट व न्यूज लेटर के माध्यम से सदस्यों व विद्यार्थियों को अद्यतन जानकारी मिलने से वह अपडेटेड रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष सीए राजेश मण्डवारिया ने किया। आभार सीए अर्पित नागदा ने माना। इस अवसर पर 75 सीए सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सीए नयन जैन के नेतृत्व में ई न्यूज लेटर व वेबसाईट का लोकार्पण आयकर अधिकारी संजीव कुमार व जीएसटी सहायक आयुक्त राजेश भामोर ने किया। सचिव सीए विकास भण्डारी ने कहा कि मंदसौर शाखा के ई न्यूज लेटर का संपादन सीए जमीला लोखण्डवाला व सीए प्राज्वी जैन द्वारा कुशलता पूर्वक किया जा रहा है।
आयकर अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि विकसित भारत में उद्यमियों व व्यापारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। श्री राजेश भामोर ने कहा कि वेबसाईट व न्यूज लेटर के माध्यम से सदस्यों व विद्यार्थियों को अद्यतन जानकारी मिलने से वह अपडेटेड रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष सीए राजेश मण्डवारिया ने किया। आभार सीए अर्पित नागदा ने माना। इस अवसर पर 75 सीए सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।