महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३१ मार्च ;अभी तक ; खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम – इंदौर खंड में समपार संख्या 217 (इंगोरिया गौतमपुरा रोड) का मरम्मत कार्य किया जाना है जिसके कारण इस समपार फाटक से रात्रि में सड़क यातायात प्रभावित रहेगा।
01 से 04 अप्रैल, 2025 तक रेलवे समपार संख्या 217 का मरम्मत किये जाने के कारण रात्रि 11.00 से सुबह 06.00 बजे तक सड़क यातायात बंद रहेगा।
असुविधा से बचने के लिए सड़क उपयोगकर्ता इंगोरिया से गौतमपुरा आने-जाने के लिए नरसिंगा-दौलतपुर-पीरझालर-रालायता मार्ग का उपयोग कर सकते हैं ।