महावीर अग्रवाल
मंदसौर ५ जुलाई ;अभी तक ; लायंस क्लब मंदसौर स्टार ने एक बार फिर अपने सेवा कार्यों की उत्कृष्टता से पूरे प्रांत में पहचान बनाई है। अजमेर के किशनगढ़ में आयोजित 4RTJ डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट मीटिंग के दौरान क्लब को कुल 6 प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाज़ा गया ।
क्लब की अध्यक्षा लायन सोनाली जैन को बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड, जबकि क्लब को बेस्ट क्लब अवार्ड से सम्मानित किया गया । क्लब की सक्रियता और नेतृत्व को देखते हुए लायन कविता मिंडा को तीन विशिष्ट सम्मान मिले — उन्हें बेस्ट GLT कोऑर्डिनेटर घोषित किया गया, साथ ही उन्हें इंटरनेशनल से प्राप्त प्रेसिडेंट फैब्रिसियो ओलिवेरा की विशेष “पिन” से भी नवाज़ा गया। व प्रांत में पूरे वर्ष किए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रांतपाल मंत्री जी व उनकी श्रीमती शोभा मंत्री द्वारा सिल्वर कॉइन दिया गया । इसके अतिरिक्त क्लब को कई और उपलब्धियाँ भी प्राप्त हुईं, जो सेवा के प्रति समर्पण और टीमवर्क का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं । इस अवसर पर क्लब की सूचना सचिव रुचि कालरा ने बताया कि, “इन उपलब्धियों के पीछे क्लब के प्रत्येक सदस्य का सहयोग है। यह हम सबकी साझा सफलता है, जिसे आज पूरे प्रांत ने सराहा है।