दीपक शर्मा
पन्ना १० जून ;अभी तक ; पूरे प्रदेश में शराब दुकानों में निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री की खबरों और शिकायतों के चलते मध्य प्रदेश के आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल द्वारा शराब दुकानों के बाहर क्यूआर कोड चिपकाएं जा रहे है ।
जिला आबकारी अधिकारी पन्ना मुकेश कुमार मौर्य ने बताया कि शराब दुकानों से शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब विक्रय किए जाने की सूचना विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही थी । जिसकी समय समय पर टेस्ट परचेज के द्वारा वृत्त प्रभारियों द्वारा जांच की जा रही थी, साथ अधिक मूल्य पर विक्रय पाए जाने पर विभागीय प्रकरण भी कायम किए जा रहे है ।
इसी संबंध में आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश के निर्देशों के पालन में पूरे पन्ना जिले की सभी शराब दुकानों पर क्यूआर कोड चस्पा किए जा रहे है । शराब के ग्राहक इन क्यूआर कोड को अपने मोबाइल में स्कैन कर आबकारी विभाग के पोर्टल के माध्यम से किसी शराब की बोतल का शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम विक्रय मूल्य और अधिकतम विक्रय मूल्य पता किया जा सकता है ।