प्रदेश

गरीब दलित किसान की जमीन पर कर दिया सड़क पुलियों का निर्माण

दीपक शर्मा

पन्ना ५ जनवरी ;अभी तक ;  पन्ना जिले में मनमानी का आलम लगातार जारी है सबसे अधिक भर्रेशाही ग्राम पंचायतो मे चल रहा है, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव उपंत्रीयों द्वारा मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं में व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार भी किया जा रहा है, तथा शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहीयों को न देकर अपात्रो को दिया जा रहा है, तथा चुनावी रंजिश का भी बदला लिया जा रहा है, .

इसी प्रकार का मामला गुनौर जपपद पंचायत अंन्तर्गत ग्राम पंचायत सथनिया का प्रकाश मे आया है, ग्राम पंचायत के दलित, बृद्ध गरीब, भदई राम चौधरी ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा तहसीलदार गुनौर के नाम आवेदन देते हुए बताया कि, मेरी स्वंय की खेती की पैत्रिक जमीन है, जिसका आरआजी नम्बर 1528 रकवा 5 एकड़ का है, तथा मै उसका मै भूमि स्वामी हूॅ, सरपंच ओम प्रकाश तथा सचिव द्वारा शासकीय जमीन पर सड़क का निर्माण न करके मेरी जमीन पर सड़क एवं दो पुलियों का मनमाने ढंग से निर्माण करा दिया गया है, जिससे मुझे भारी नुकसान हुआ है तथा परिवार का उदर पोषण भी प्रभावित हुआ है, क्योकि बहुत सारी जमीन मेरी उक्त सड़क तथा पुलियों के निर्माण मे चली गई है, जबकी शासकीय जमीन भी वहीं पर स्थित है। आवेदक ने संबंधित निर्माण कार्य पर रोक लगाये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button