!!गांधी उद्यान में पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर शहर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन!!

अरुण त्रिपाठी
रतलाम २० अप्रैल ;अभी तक; नगर निगम रतलाम द्वारा गोल्डपार्क के लिए महात्मा गांधी उद्यान जो लगभग 70 वर्ष पुराना था जिसमें काफी पुराने  विशाल वृक्ष है को गोल्ड कॉम्प्लेक्स हेतु  बेच दिया गया । साथ ही नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा उस बगीचे में 40 पेड़ों को कल रात्रि को काट दिया गया । बगीचे की पीछे वाली बाउंड्री वाल को तोड़ दिया गया । बगीचे में लगे हुए 300 छोटे पौधों को उखाड़ दिया गया । लगे हुए ब्लॉक उखाड़ कर पूरे बगीचे को मिट्टी का मैदान बना दिया गया ।
                                  यह सारा कार्य गैर कानूनी है, तथा नियमो के विपरीत है! माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा कि बगीचे को नहीं बेचा जा सकता । अगर नगर निगम अपने 70 साल के बगीचे को बेच सकता है तो क्या सारे कालोनाइजर अपनी कालोनी के बगीचे को बेच सकते हैं । यह गंभीर प्रश्न है । इसी बात को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर निगम गांधी उद्यान पर प्रदर्शन कर जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई एवं प्रशासन का पुतला फूंका गया! एक ज्ञापन इस संदर्भ में नायब तहसीलदार श्री ठाकुर को भी सौंपा गया जिसमें मांग की गई है यदि शीघ्र फौजदारी मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है एवं इस बगीचे पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य यदि होता है तो तो कांग्रेस सड़क पर गांधीवादी तरीके से जन आंदोलन करेगी  !
                      इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव श्रीमती यास्मीन शेरानी, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, राजीव रावत, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या, वीरेंद्र प्रताप सिंह, गणेश यादव, सोहेल काजी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर, रजनीकांत व्यास, नासिर कुरेशी, वहीद शेरानी, कमरूद्दीन कछवाय, हितेश पैमाल, साबीर हुसैन, मनीषा व्यास, निलोफर खान, फखरूद्दीन मंसूरी, सलीम बागवान, सुजीत उपाध्याय, फय्याज मंसूरी, मुकेश कोठारी, रामचन्द्र धाकड, महीप मिश्रा, रमेश शर्मा, विशाल डांगी, जितेंद्र हाड़ा, जितेंद्र मिर्ची, चंद्र प्रकाश पुरोहित, अमरसिंह शेखावत, इक्का बेलूत, परेश जैन, राहुल दुबे, विजय पंड्या, धर्मेंद्र शर्मा, किशन सिंगाड ,ललित चोपड़ा, संजय खडकर, हिमांशु खाबिया, रतन बाबा, श्याम सुंदर शर्मा, गोलू डेनियल, विशाल कंडारे, भरत सेन, सोनू व्यास, राजेश प्रजापत, विजय उपाध्याय, वीरपाल सिंह राठौर, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।