ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर  १४ अप्रैल ;अभी तक; । ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए रतलाम मंडल से होकर विभिन्‍न ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-
गाड़ी संख्‍या 09111/09112 वडोदरा गोरखपुर वडोदरा स्‍पेशल :- गाड़ी संख्‍या 09111 वडोदरा गोरखपु स्‍पेशल 15 अप्रैल, 2024 से 24 जून, 2024 को वडोदरा से प्रति सोमवार को 19.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(22.35/22.45) होते हुए गुरूवार को 23.30 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09112 गोरखपुर वडोदरा स्‍पेशल 17 अप्रैल, 2024 से 26 जून, 2024 से तक गोरखपुर से  प्रति बुधवार को 05.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(04.15/04.25, गुरूवार) होते हुए गुरुवार को 08.35 बजे वडोदरा पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में  गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बारा बंकी, गोंडा एवं बस्‍ती स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक फर्स्‍ट एसी, दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्‍लीपर एवं दो सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्‍या 09195/09196 वडोदरा मऊ वडोदरा स्‍पेशल:- गाड़ी संख्‍या 09195 वडोदरा मऊ स्‍पेशल 20 अप्रैल, 2024 से 29 जून, 2024 तक वडोदरा से प्रति शनिवार को 19.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के  दाहोद(20.50/20.52), रतलाम(22.35/22.45) होते हुए रविवार को 20.45 बजे मऊ पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09196 मऊ वडोदरा स्‍पेशल 21 अप्रैल, 2024 से 30 जून, 2024 तक मऊ से प्रति रविवार को 23.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(19.40/19.50, सोमवार) एवं दाहोद(21.11/21.13) होते हुए मंगलवार को 00.45 बजे वडोदरा पहुँचेगी।  इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्‍तानपुर एवं वाराणसी स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।   इस ट्रेन में एक फर्स्‍ट एसी, दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी आठ स्‍लीपर एवं दो सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्‍या  09417/09418 अहमदाबाद दानापुर अहमदाबाद स्‍पेशल :- गाड़ी संख्‍या 09417 अहमदबाद दानापुर स्‍पेशल 15 अप्रैल, 2024 से 24 जून, 2024 तक अहमदाबाद से प्रति सोमवार को 09.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(14.40/15.00) होते हुए मंगलवार को 20.30 बजे दानापर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09418 दानापुर अहमदाबाद स्‍पेशल 16 अप्रैल, 2024 से 25 जून, 2024 तक दानापुर से प्रति मंगलवार को 23.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(05.00/05.10, गुरुवार) होते हुए प्रति गुरूवार को 11.10 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नडियाड, छायापुर, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्‍तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर एवं आरा स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।