प्रदेश
धान से भरे ट्रक ने मारी टक्कर, बाल बाल बचे पति पत्नी और बच्चा, बाइक जलकर हुई राख
आनंद ताम्रकार
बालाघाट ५ जनवरी ;अभी तक ; परसवाड़ा से लामता की ओर धान भरकर जा रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दम्पति को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद मोटरसाइकिल को घसीटता हुआ काफी दूर ले गया, जिसके बाद मोटरसाइकिल में आग लग गई, वह देखते ही देखते धू धू कर जल गई।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम खरपड़िया निवासी पुरषोत्तम राहंगडाले अपनी मोटरसाइकिल से बालाघाट से वापस अपने गृह ग्राम पत्नी व बच्चे के साथ आ रहा था, तभी रंगोपाठ घाटी के समीप परसवाड़ा की ओर से आ रहे ओव्हरलोड धान से भरे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद दो पहिया वाहन को घसीटते हुए कुछ दूर ले गया, तभी दोपहिया वाहन में आग लग गई, और वाहन जलकर राख हो गया, हालांकि गनीमत रही कि ट्रक की टक्कर के बाद पति पत्नि और बच्चा दूर जा गिरे जिससे उन्हें मामूली चोट आई, लेकिन इस टक्कर में मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य जोरों पर है साथ ही धान का परिवहन भी लगातार जारी है, लेकिन ओव्हरलोड धान भरकर बेलगाम दौड़ रहे ट्रक इन दिनों दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। इस तरह ओव्हरलोड ट्रकों की धमाचौकड़ी से न केवल सड़कों की दुर्दशा हो रही है बल्कि आये दिन इस तरह की दुर्घटनाओं में इजाफा होते देखा जा रहा है। वहीं आमजनमानस की अपील है कि प्रशासन इस ओर ध्यान दे तथा इस तरह से होने वाली दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति पर विराम लगाए। ट्रक को लामता पुलिस थाने में खड़ा करवा दिया गया है