प्रदेश

जैएसजी मेन संगिनी द्वारा आश्रय सेवा पखवाड़े के तहत पौधारोपण किया व वात्सल्यधाम में जरूरी सामान प्रदान किया

महावीर अग्रवाल  

मन्दसौर २ अगस्त ;अभी तक;  जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन प्रोजेक्ट के तहत आश्रय सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके तहत जैन सोश्यल ग्रुप मेन संगिनी फोरम मंदसौर द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं वात्सल्य धाम में वृद्धजनों की सेवा कर जरूरी सामान प्रदान किये गये।

संगिनी अध्यक्ष रक्षा कियावत ने बताया कि पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ इस संसार को सुंदर बनाओ के तहत  संगिनी फोरम मंदसौर  मेंन ने 108 पौधे संगिनी पूर्व अध्यक्ष अंजू मेहता के फॉर्म हाउस पर लगाए और साथ ही उन पौधों को बड़े करने का प्रण भी लिया इसके अलावा संगिनी द्वारा े स्कूल व तालाब के किनारे 50 पोधे भी लगाये। इस कार्यक्रम में जैन सोशल ग्रुप मेंन के पूर्व अध्यक्ष उज्ज्वल मेहता, संगिनी फोरम की संस्थापक अध्यक्षा अनीता बाफना, संगिनी पूर्व अध्यक्षा विनीत सिंघवी, मीना गोदावत, अंजू मेहता, नूपुर पाटनी, अंजलि गर्ग, रजनी पंचोली, सोहिता नाहर आदि उपस्थित थी।
संगिनी द्वारा वात्सल्य धाम (वृद्धाश्रम)  में जाकर वृद्ध जनों को उनके जरूरत का सामान, एक इंडक्शन, 22 वृद्धिजनों की स्लीपर, वृद्ध महिलाओं को कपड़े , फल व बिस्कुट प्रदान किये गये। साथ ही उनके साथ समय भी बिताते हुए उनका सुख दुख भी जाना। इस अवसर पर  संस्थापक अध्यक्ष अनीता बाफना, संरक्षिका मनीषा गर्ग, रजनी पंचोली, शिल्पा दुग्गड, सफर जैन, निकिता दोषी, श्वेता अग्रवाल आदि उपस्थित रही। दोनों कार्यक्रमों के लिये संगिनी सचिव  अंजली मेहता ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button