प्रदेश

नवग्रह मेले में की गई छापामार कार्यवाही, 26 हजार 400 रुपये की सामग्री जब्त

आशुतोष पुरोहित
खरगोन 8 फरवरी ;अभी तक;  घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग रोकने के लिए कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जिले में सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने 07 फरवरी की शाम को नवग्रह मेले में छापामार कार्यवाही कर 26 हजार 400 रुपये की सामग्री जब्त की है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री भारत सिंह जमरे ने बताया कि 07 फरवरी की शाम को नवग्रह मेला खरगोन में जांच की कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में शिवम चाट सेंटर, एमके पराठा सेंटर, यशवंत चाट सेंटर, ओम मंगलम होटल, गराडू सेंटर व भगवती पाव भाजी होटल से 01-01 तथा जागो इण्डिया रेस्टारेंट से 06 गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं। इन होटल संचालकों द्वारा घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था। इस पर इन होटल संचालकों के विरूद्ध अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम एवं द्रविक्रत पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण आदेश के तहत प्रकरण दर्ज कर 12 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं। जब्त सामग्री की कीमत 26 हजार 400 रुपये हैं। इस कार्यवाही में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री हेमंत मण्डलोई एवं विरेन्द्र सिंह चौहान शामिल थे।

Related Articles

Back to top button