प्रदेश

सेंट थॉमस विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में कक्षा 10वीं व 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित 

महावीर अग्रवाल
 मन्दसौर ४ जुलाई ;अभी तक;  सेंट थॉमस विद्यालय में सत्र 2022 _ 23 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्राविण्यता प्राप्त करने वाले  विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक गणों को विद्यालय प्रबंधक समिति द्वारा सम्मानित किया गया ।
                              कक्षा 12वीं के वाणिज्य संकाय में 96 .7 ℅ अंक लाकर प्रथम स्थान वाले छात्र डिविन जोसेफ मैथ्यू ,  विज्ञान संकाय में 96% अंक लाकर प्रथम स्थान लाने वाली छात्रा नेहल जैन, 95. 6 % अंक लाने वाले छात्र पवन दास बैरागी, 95% लाने वाली छात्रा अग्रणी अग्रवाल आदि का विद्यालय के मैनेजर फादर लॉरेंस प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने उनके अभिभावक गणों के साथ प्राविण्यता प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया ।
                                  साथ ही  कक्षा 10वी की बोर्ड परीक्षा में  प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रियंका नहलानी नहलाने व  90 % या उससे अधिक प्रतिशत प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को व 100 में से 100 अंक लाने वाले छात्र शगुन जैन व प्रियंका नैनानी को भी विद्यालय प्रबंधक समिति द्वारा सम्मानित किया गया इसके साथ ही प्रवीण्यता प्राप्त विद्यार्थियों के अभिभावकोंगणो को विद्यालय समिति द्वारा पुष्प देकर अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर  फादर लारेन्स ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के बिना हम अच्छे भविष्य की कल्पना नहीं कर सकते हैं। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें जीवन की उत्कृष्टता की ओर सरलता से पहुंचा सकता है  उत्कृष्ट प्रदर्शन करने  विद्यार्थियों के साथ साथ उनके शिक्षक व पालक ग प्रशंसा के पात्र हैं ।छंछंछंउन्होंने उनकी सराहना करता हूं । साथ ही मे शिक्षकगणो को मार्गदर्शन देने हेतु विद्यालय की प्राचार्या ज्योतिस को भी इस सम्मान के लिए बधाई का पात्र समझता हु। आगे भी हमें उम्मीद है कि विद्यालय परिवार अपने विद्यार्थियों का भविष्य को संवारने में इसी तरह से मेहनत करते रहेंगे। और इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए ताकि विद्यार्थियों में आगे बढ़ने का उत्साह बना रहे । इसके साथ ही प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने भी उत्कृष्टता प्राप्त विद्यार्थियों को विद्यालय का गौरव बढ़ाने हेतु बधाई व शुभकामनाएं प्रदान करते हुए  विद्यालय के सभी शिक्षकगणों की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया ।  इस अवसर पर विद्यार्थियों व पालक गणों ने भी अपने विचार साझा किए पालक गणों ने भी विद्यालय के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती डोरिस ने किया व धन्यवाद भाषण छात्र पवन दास बैरागी ने दिया। उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉ संगीता सिंह रावत ने दी।

Related Articles

Back to top button