प्रदेश

श्री भूतेश्वर महादेव भक्त मण्डल ने पशुपतिनाथ महादेव की सवारी का किया स्वागत

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २९ अगस्त ;अभी तक;  प्राचीन एवं चमत्कारी मंदिर श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर पर भक्त मण्डल द्वारा सावन के अंतिम सोमवार को भगवान भूतेश्वर महादेव का भांग से आकर्षक श्रृंगार किया साथ ही भस्म से आरती भी की। महाआरती के ताम्बुल, भांग, पेड़ें का भोग लगाकर प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया। मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया । साथ ही फूलों से मंदिर के गर्भगृह को भी सजाया।  श्रृंगार के दर्शन करने के लिये बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित हुए। श्रृंगार पं. सुमित पाण्डेय के सानिध्य में बाल मण्डल के प्रणव पाण्डेय, ऋषिराज पाण्डेय, उत्सव मावर, युवराज मावर, दक्ष देवड़ा, पृथ्वीराज मावर आदि द्वारा किया गया। इस दौरान विशेष पूजन अर्चन कर सभी भक्तों द्वारा महाआरती की गई। महाआरती पं. गोपालकृष्ण त्रिपाठी द्वारा सम्पन्न कराई गई। भजन मण्डली द्वारा शास्त्रीय भजन प्रस्तुत किये जिसका भी भक्तों ने आनन्द लिया।

                   इसके पूर्व श्री भूतेश्वर महादेव भक्त मण्डल द्वारा भगवान श्री पशुपतिनाथ की शाही सवारी का घण्टाघर पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। प्रातः कालीन आरती मण्डल के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान शाही सवारी में शामिल भक्तों को 5 क्विंटल खिरे का प्रसाद भी वितरित किया।

इस अवसर पर भक्तगण मदनलाल मैकेनिक, शांतिलाल सोनी, कमलेश दालपकवान, रामेश्वर नगजीराम, कैलाश खिंची, दिनेश शर्मा, पप्पू सेठ, धीरज राठौर, विशाल राठौर, रितिक सोनी, अमिश राठौर, जय मावर, अंतिम देवड़ा, विरेन्द्र शर्मा, अर्जुन मावर, आशीष पंवार, प्रहलाद भाटी, शिव बारेठ सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे। महाआरती में सभी शिवभक्तगण, मातृशक्ति, बाल मण्डल के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने भाव भक्ति व आनन्द से भाग लिया।

Related Articles

Back to top button