प्रदेश

पवई विधान सभा मे कांग्रेस पार्टी की टिकिट के लिए आधा दर्जन से अधिक दावेदार लगा रहे जोर

दीपक शर्मा

पन्ना ६ जुलाई ;अभी तक; विधानसभा चुनाव के अभी चार माह शेष है लेकिन दोनो दलो के द्वारा जोरदार तैयारी की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस पार्टी के बडे नेताओं की सभाए भी प्रदेश मे जारी हो गई है। पन्ना जिले मे भी चुनाव लडने वाले प्रत्याशी अभी से सक्रिय दिखाई पड रहे है तथा आम जनता से मेल मिलाप मे लग गयें है।

                          पन्ना जिले की सबसे चर्चित विधानसभा पवई मे कांग्रेस पार्टी की ओर से अनेक दावेदार सक्रिय है जिनके द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा हैं तथा आम जनता से मेल मुलाकात की जा रही है। 2018 निर्वाचन के बाद चार वर्ष तक नेताआें की गतिविधियां शांत रही। लेकिन चुनावी वर्ष मे टिकिट चाहने वाले सभी नेता सक्रिय दिखाई दे रहें है। पवई विधानसभा मे कांग्रेस पार्टी की टिकिट के सबसे प्रबल दावेदार पूर्व मंत्री मुकेश नायक इन दिनो भारी सक्रिय नजर आ रहे है तथा गांव गांव मे भ्रमण करते हुए लोगो से मेल मूलाकात कर रहें है।

श्री नायक पवई से 2 बार विधायक रह चुके हैं तथा 2018 के विधानसभा चुनाव में वह वर्तमान विधायक प्रहलाद लोधी से पराजित हो गए थे। उन्हे प्रहलाद लोधी द्वारा लगभग 20 हजार मतो से हराया था, वह भी इन दिनों विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय हो गए हैं।  एक अन्य दावेदार कांग्रेस पार्टी से दो बार लोकसभा का चुनाव लड चुके पूर्व मंत्री राजा पटैरिया भी पवई विधानसभा से टिकिट की मांग कर रहें है। लेकिन विगत दिनो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वक्तव्य देने के मामले मे लगभग दो माह तक जेल मे रहें जिससे वह कुछ शांत नजर आ रहे है लेकिन उनका प्रभाव आदिवासी क्षेत्र मे अधिक रहा है तथा वह भी टिकिट की मांग कर रहें है। लेकिन दोनो लोगो के लिए क्षेत्रीय प्रत्याशी का मुद्दा भी आडे आ रहा है क्योकि क्षेत्रीय टिकिट के दावेदार इन दोनो का विरोध कर रहें है तथा क्षेत्रीय प्रत्याशी का मुद्दा उठा रहे है। ?

इसके अलावा जो अन्य दावेदार टिकिट की मांग कर रहें उसमे क्षेत्र मे लगातार सक्रिय रहे है तथा विगत पांच वर्षो मे स्थानीय जन समस्याओं को लेकर ज्ञापन एवं प्रदर्शन के माध्यम से अपनी सक्रियता बनाये रहे है उसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य तथा प्रदेश सचिव वीरेंद्र द्विवेदी का नाम आता है उनके द्वारा भी टिकिट की मांग की जा रही है। लेकिन वह एक ओर पूर्व मंत्री मुकेश नायक के भी करीबी है जिससे उनका दावा कमजोर हो जाता है लेकिन क्षेत्रीयता के नाते श्री द्विवेदी भी टिकिट के प्रबल दावेदार है। इनके अलावा जनपद पंचायत शाहनगर के अध्यक्ष आशीष खरे भी टिकिट की दावेदार कर रहे है तथा शाहनगर क्षेत्र मे श्री खरे का भी अच्छा प्रभाव है। अन्य दावेदारो मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल तिवारी जी की पूर्व मंत्री मुकेश नायक के प्रबल विरोधी होने के नाते सुर्खियों में रहते हैं।

विधानसभा चुनाव मे 2018 मे कांग्रेस से बगावत कर आम आदमी पार्टी से चुनाव लडे थे वह भी टिकिट की दावेदारी कर रहें है। इसके अलावा अरुणपाल सिंह बुंदेला शिकारपुरा जो स्वयं किसी प्रमुख पद पर नही रहे लेकिन उनके पुत्र और पुत्र बधू जनपद पंचायत पवई में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष रह चुके हैं जिससे वह भी टिकिट की दावेदार कर रहें है। पिछडा वर्ग से वर्ष 2003 मे कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड चुके गिरधारी लोधी भी टिकिट की दावेदार कर रहें है 2003 मे श्री लोधी बृजेंद्र प्रताप सिंह से पराजित हो गये थें तथा तीसरे स्थान पर रहे थे। एक अन्य दावेदार जिला पंचायत सदस्य राघुवेंद्र सिंह मुन्नराजा भी टिकिट की दावेदारी कर रहें है। जो जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष है तथा पूर्व में शाहनगर एवं गुनौर से जनपद उपाध्यक्ष रह चुके है। उनके द्वारा भी कांग्रेस पार्टी से लगातार सक्रिय रह कर दावेदार की जा रही है। आंगे देखना है आगामी विधानसभा चुनाव मे पार्टी द्वारा किसको टिकिट दी जाती है। यह तो भविष्य के गर्त में है।

Related Articles

Back to top button