प्रदेश

छिंदवाड़ा जिले के शाहपुरा में नहीं डाले एक भी वोट, कमलनाथ के गढ़ में कमलनाथ का भारी विरोध 

महेश चांडक छिंदवाड़ा से
छिंदवाड़ा १७ नवंबर ;अभी तक; छिंदवाड़ा विधानसभा के शाहपुर गांव में मतदान केंद्र क्रमांक 165 जिसमे पुरुष मतदाता 548 और महिला मतदाता 514 आज किसी भी व्यक्ति ने मतदान का उपयोग नहीं किया कुल मतदाता 1062 है जो की छिंदवाड़ा विधानसभा में हे जहा कांग्रेस के कमलनाथ एवं भाजपा के विवेक साहू बंटी के बीच सीधा मुकाबला है
                                  बूथ के पीठासीन अधिकारी रमेश गाड़गे द्वारा बताए गया कि एक भी व्यक्ति ने मतदान का उपयोग नहीं किया मॉक पोल के दौरान दो व्यक्ति के बीच मॉक पोल दो व्यक्तियों के बीच था परंतु दोनों ने भी कोई वोट नहीं डाला इस तरह से पूरे बूथ में शून्य प्रतिशत मतदान रहा ज्ञात हो कि पिछले वर्ष इसी बूथ से 100 प्रतिशत मतदान हुआ था
                           गांव के दौलत सिंह ठाकुर ने बताया की ग्राम पंचायत में लोगों ने  सामूहिक रूप से कल से ही तय किया था कि गांव के समस्त मतदाता आज हुए मतदान का बहिष्कार करेंगे ज्ञात हो की कमलनाथ के गढ़ शाहपुर जो कि माना जाता है वहां पर एक भी वोट  नहीं डलना कहीं ना कहीं कांग्रेस के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है ग्रामीणों से जब बात की गई तो उनका कहना है कि हमारे गांव के नीरज ठाकुर बंटी पटेल को कांग्रेस ने टिकट चौरई विधानसभा से नहीं दी इस कारण पूरे गांव में मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया है।
                            ज्ञात हो नीरज बंटी पटेल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चोरई विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं जो कि इसी शाहपुर गांव के निवासी हैं
नीरज ठाकुर बंटी पटेल शहपुरा का नम्बर
8889040597

Related Articles

Back to top button