प्रदेश

आकर्षण का केंद्र बने घुड़सवार विधायक पाटीदार, 7 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर गांव गांव कर रहे है नुक्कड सभा

आशुतोष पुरोहित
खरगोन 3 मई :;अभी तक;  चुनाव हो या कोई धार्मिक अवसर, खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार 71 वर्ष के हो जाने के बावजूद घोड़ा नचाना नहीं छोड़ते। कल भी उन्होंने पब्लिक डिमांड पर घोड़ा नचा कर लाईमलाईट हासिल कर ली।
पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार फिलहाल खरगोन से भाजपा विधायक होने के साथ-साथ सफल कपास व्यवसायी भी है। उन्होंने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रवि जोशी को धूल चटाई थी।
वे खरगोन बड़वानी लोकसभा के लिए लोकसभा संयोजक भी है, और इस भीषण गर्मी में भी भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र पटेल के लिए जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
इसी कड़ी में  जब वह जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर भगवानपुरा विधानसभा के नागझिरी पहुंचे, तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें सजे सजाए घोड़े पर बैठा दिया। यह सभी को मालूम है कि उन्हें घुड़सवारी और घोड़े को नचाना पसंद है। और पाटीदार भी मौके की तलाश में रहते हैं।
अक्सर उन्हें उनके चाहने वाले इसकी डिमांड करते हैं, और वह लगे हाथ उनकी मांग पूरी भी कर देते हैं।
कार्यकर्ताओं ने उन्हें मंच तक ढोल नगाड़े ढोल ताशे आतिशबाजी माल्यार्पण और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। उन्होंने कुशल योद्धा की तरह घोड़े को भी जमकर नचाया और पब्लिक का मनोरंजन किया।
 घोड़े को नचाने और घुड़सवारी के दौरान उनका अलग ही जज्बा दिखाई देता है। और, उम्र कहीं भी आड़े आते नहीं दिखाई देती। वे धार्मिक समारोह के दौरान लट्ठ बाजी का भी प्रदर्शन करते हैं।
जोश में भरी पब्लिक ने भी ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा लगाकर उनकी थकान को दूर कर दिया। अपने भाषण में पाटीदार ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में लोकतंत्र है और चुनाव एक उत्सव है। अतः ,इसे पर्व त्योहार की तरह हर्षोल्लास से मना कर मतदाताओं को अपनी और रिझाना चाहिए।
उन्होंने आगामी 7 में को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खरगोन स्थित नवग्रह मैदान पर सभा के लिए सभी को आमंत्रण भी दिया।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजेंद्र पटेल के सामने इस बार मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के पोर लाल खरते हैं। एक निर्दलीय के अलावा बसपा और सीपीआई के उम्मीदवार भी मैदान में है।

Related Articles

Back to top button