प्रदेश
मंडल रेल प्रबंधक रतलाम द्वारा रतलाम-लिमखेड़ा खंड का निरीक्षण
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २१ जून ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे विकासात्मक कार्यों के साथ ही साथ अधोसंरचनात्मक एवं संरक्षा से संबंधित किए जा रहे कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ 20 जून , 2024 को रतलाम –लिमखेड़ा खंड के साथ ही साथ स्टेशन का निरीक्षण किया गया।
रतलाम से लिमखेड़ा के मध्य विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान रेलवे ट्रैक पर संरक्षा एवं ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों का जायजा लिया। स्टेशन पर विभिन्न विकासात्मक एवं संरक्षा से संबंधित कार्यों का निरीक्षण के दौरान अमृत स्टेशन योजना के तहत लिमखेड़ा, दाहोद एवं मेघनगर स्टेशन पर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने हेतु निर्देशित किया।
लिमखेड़ा एवं दाहोद स्टेशन पर संरक्षा से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं की जांच की गई तथा स्टेशन मास्टर एवं अन्य कर्मचारियों से संरक्षित ट्रेन संचालन में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी ली। संरक्षा से संबंधित विभिन्न उपकरणों की कार्यशिलता की जांच भी की गई।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय), वरिष्ठ मंडल इंजीनियर संकेत एवं दूरसंचार(कार्य), वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक(सामान्य), मंडल इंजीनियर(पश्चिम) सहित अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।