प्रदेश

अतिक्रमण हटाने गई महिला सरपंच पर हमला..बाल पकडकर पीटा… सरपंच ने कहा पुलिस के सामने तीन लोगों ने मारा

आशुतोष पुरोहित
खरगोन १२ जनवरी ;अभी तक;    शुक्रवार शाम महिला सरपंच ग्रामीणों के एसपी ऑफिस पहुंची। उनकी आंख के पास खरोंच के निशान थे। महिला सरपंच एएसपी तुरुणेंद्र सिंह से मिली और अपने साथ मारपीट की घटना के बारे में बताया। महिला सरपंच ने स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। एएसपी तरुणेंद्र सिंह को शाम 7 बजे सरपंच रोशनी कुमरावत ने कहा कि दोपहर के समय पंचायत अमले और पुलिस के साथ गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थी। इस दौरान सुभाष रामचंद्र कुमरावत, लोकेश, अंतिम द्वारा सार्वजनिक गली में गेट लगाकर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के दौरान हाथ, मुक्के से मारपीट शुरू कर दी। सुभाष ने कहा कि अभी तलवार लेकर आता हूं, काट डालेंगे। इसी दौरान वहां मौजूद कैलाश कुमरावत, सत्यनारायण, ताराचंद आदि ने बीच बचाव किया। सरपंच ने आरोप लगाया कि इस विवाद के दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन वह मुकदर्शक बने रहे। रिपोर्ट भी नहीं लिखी।
सरपंच रोशनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गांव में सुभाष पिता रामचंद्र नाम के व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था। ग्राम पंचायत की ओर से मैं सरपंच होने के नाते तुड़वाने के लिए पंचायत की टीम के साथ पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। महिला सरपंच ने आरोप लगाया कि जब आरोपी मुझसे मारपीट कर रहे थे उस समय टीआई, पुलिस के जवान और महिला पुलिसकर्मी खड़े-खड़े देखते रहे। उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। मैं मांग करती हूं कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
एएसपी तरुणेन्द्र सिंह बघेल ने कहा कि मामले में प्रकरण दर्ज कराया जा रहा है। पुलिस की त्रुटि पर भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button