प्रदेश
इनरव्हील क्लब ने वृद्ध आश्रम में लगाया फलोद्यान
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर एक जुलाई ;अभी तक; आज 1 जुलाई को सत्र के प्रथम दिवस इनरव्हील क्लब के शताब्दी वर्ष पर वृद्धाश्रम में आम, पपीता, सीताफल ,करौंदे, फालसे, जामुन जामफल कटहल के पौधे लगाकर वृद्धों को फलोद्यान की सौगात दी। वृद्धा आश्रम में निवासरत श्री बैरागी एवं श्री माहेश्वरी को इस फलो उद्यान की देखरेख करने का उत्तरदायित्व सौंपा । पौधों की देखभाल कैसे की जाती है इसके लिए पूर्व में तीन सत्र में प्रशिक्षित किया। सार्थक एवं इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने उस क्षेत्र मे 2 घंटे श्रमदान किया एवं अपने हाथों से पौधे रोपित किए।
इस अवसर पर सार्थक संस्था के डायरेक्टर एवं रोटेरियन डॉक्टर सौरभ सिंह तोमर द्वारा पौधे उपलब्ध कराए गए कुछ पौधे इनरव्हील क्लब की सदस्यों द्वारा भी दिए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में इनरव्हील क्लब की सदस्य एवं सार्थक संस्था के सदस्य उपस्थित थे ।वृद्धाश्रम के प्रबंधक श्री पुरुषोत्तम भट्ट ,इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा डॉ उर्मिला तोमर सचिव श्रीमती शर्मिला बसेर इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती आशा काबरा बिन्नू जी कीमती, पूर्व अध्यक्ष प्रीति छाबड़ा, रचना जी दोषी ,प्रियंका सोनी, रश्मि गुप्ता, शशि मारू एवं बड़ी संख्या में सार्थक के सदस्य श्री विनोद बालियान अजय डांगी, चंदा डांगी, विजयलक्ष्मी रघुवंशी ,श्री धनोतिया हेमंत शर्मा, मनोज कुमार भमोलिया, आदि उपस्थित रहे।