एलुमनी एसोसिएशन द्वारा व्याख्यान का आयोजन
मंदसौर ३ जून ;अभी तक;
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गठित एलुमनी एसोसिएशन की प्रथम मीट में लिए गए निर्णय अनुसार आज महाविद्यालय के भौतिक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग का विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया।
एलुमनी डॉ. आर.के. व्यास के निर्देशन एवम् डॉ टी. के. झाला के मार्गदर्शन में प्रोफेसर योगेश कुमार सैनी ने उपस्थित विद्यार्थियों को कैरियर बनाने हेतु विभिन्न विधाओं से परिचय कराया तथा उनको कैरियर से संबंधित सही कोर्सेज एवं प्रोग्राम्स चुनने से संबंधित जानकारी प्रदान की। साथ ही जॉब सर्च में विभिन्न टूल्स (वेबसाइट, आर्गेनाइजेशन, रिक्रूटमेंट एजेंसी आदि अपने बायोडाटा अर्थात रिज्यूम राइटिंग किस प्रकार करें और किन बातों का विशेष ध्यान रखें इसके बारे में बताया। इंटरव्यू में प्रतिभागी के पहनावे, उसके उठने-बैठने एवम् बातचीत करने के तरीके के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अंत में एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष माननीय श्री भगवान सिंह जी चौहान ने उपस्थित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर आने वाले समय में एलुमनी एसोसिएशन के तत्वाधान में की जाने वाली गतिविधियों में उत्साहपूर्वक सहभागिता करने की अपील की।