कक्षा 10वीं व 12वीं में ज्ञानोदय स्कूल का रिजल्ट रहा शानदार

मोहम्मद सईद
शहडोल 29 मई अभीतक। शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान अर्जित करने वाले ज्ञानोदय स्कूल शहडोल का माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट शानदार रहा। दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। ज्ञानोदय स्कूल का 12वीं का रिजल्ट 81.01 प्रतिशत और कक्षा दसवीं का रिजल्ट 82.47 प्रतिशत रहा है। ज्ञानोदय स्कूल के छात्र आशीष सोनी ने जहां कक्षा दसवीं में प्रदेश की मेरिट सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया है, वहीं स्कूल की ही एक छात्रा अंशिका मिश्रा ने कक्षा 12वीं में कला संकाय में पूरे जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है।
ज्ञानोदय स्कूल के संचालक अजय सिंह और प्राचार्य श्रीमती रेखा सिंह ने बताया कि कक्षा दसवीं में शेजल साहू ने 95 प्रतिशत, मान्या केसरी ने 93.6 प्रतिशत, दशरथ जेठानी ने 92.8 प्रतिशत, रुचि गुप्ता ने 90.4 प्रतिशत, प्राची गुप्ता ने 90.4 प्रतिशत, सारांश बैगा ने 90.4 प्रतिशत, लक्ष्य जेठानी ने 90.4 प्रतिशत और सागर चौरसिया ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है।
संचालक अजय सिंह और प्राचार्य श्रीमती रेखा सिंह ने बताया कि इसी तरह कक्षा 12वीं में स्नेहा पटेल ने 92.8 प्रतिशत, प्राप्ति सोनी ने 92 प्रतिशत, अंश गर्ग ने 91.4 प्रतिशत, आकाश साहू ने 90.2 प्रतिशत और अनादि केसरी ने 90 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने यह भी बताया कि कक्षा दसवीं में 29 छात्र छत्राओं ने 80 से 90 अंक अर्जित किया है। इसी तरह कक्षा 12वीं में 26 छात्र-छात्राओं ने 80 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की है। संचालक अजय सिंह और प्राचार्य श्रीमती रेखा सिंहका कहना है कि उनकी कोशिश होती है, कि स्कूल में छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के साथ ही शैक्षणिक माहौल भी प्रदान किया जाए।