कमलनाथ महिला विरोधी है उन्होंने दलित महिलाओं का किया अपमान – निशा बांगरे

महेश चांडक
छिंदवाड़ा १४ अप्रैल ;अभी तक;  पूर्व मैं छिंदवाड़ा से कांग्रेस को ज्वाइन करने वाली निशा बांगरे ने आज छिंदवाड़ा मैं ही कांग्रेस से त्याग पत्र दे दिया है।  इस दौरान अभी तक संवाददाता महेश चांडक से चर्चा के दौरान निशा बांगरे ने कहा की कांग्रेस ने विधानसभा मैं टिकिट नही दिया,  संगठन मैं कोई जिम्मेदारी नहीं है क्या कांग्रेस मैं महिला योग्य नहीं है कमलनाथ, नकुलनाथ एवम उनके परिवार को घर बिठाने को आई हु
                         उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने दलित महिलाओं का अपमान किया है, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा से किसी भी महिला को विधानसभा मैं टिकिट न देकर महिलाओं का अपमान किया है कमलनाथ अब खुद ही प्रदेश अध्यक्ष नही रहे। उन्होंने विधानसभा एवम लोकसभा मैं सीट नहीं मिलने पर अपना दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा से शुरुआत कर छिंदवाड़ा मैं ही समापत करूंगी। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब ओर उनके संविधान का अपमान करते रही है।  परिवारवाद को लेकर भी निशाना साधा है
                        उन्होंने नकुलनाथ पर कमलनाथ के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार नकुलनाथ ओर कमलनाथ को छिंदवाड़ा की जनता विदा करेगी