किसानो की फसले आयेगी एमएसपी कानूनी के दायरे में, कृषि उपकरण होगे जीएसटी मुक्त- श्री गुर्जर

महावीर अग्रवाल 
मंदसौर ११ अप्रैल ;अभी तक;  कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने बुधवार को मल्हारगढ विधानसभा के विभिन्न ग्रामो में दस्तक दी। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री गुर्जर ने धुंधरका ब्लाॅक के विभिन्न ग्रामो डिगांव, माल्याखेरखेडा, जग्गाखेडी, सूरी, लोध, रठाना, चिरमोलिया, नेतावली, बासाखेडी, गुर्जरबडिया, चिपलाना, रिंडा, भाटरेवास अफजलपुर, गुदियाना, झावल, सेमलिया काजी, कुचडौद, रातीखेडी, जोगीखेडा, निपानिया, अफजलपुर, हतुनिया, धमनार, गुलियाना, धंुधरका, बाबरेचा, लदुसा आदी ग्रामो में पहुंचकर जन आर्शिवाद प्राप्त किया।
                        इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन, मल्हारगढ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे श्री परशुराम सिसोदिया, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा, जिला पंचायत सदस्यगण श्री दीपकसिंह चैहान, श्री जगदीश धनगर फौजी, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री बद्रीलाल धाकड, ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री गोपाल विश्वकर्मा, मल्हारगढ विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री विनोद पटेल, युवा कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष श्री रामलक्ष्मण धाकड, ब्लाॅक कार्यकारी अध्यक्ष श्री विशाल आंजना सहित अनेक कांगे्रेस नेता साथ थे।
                             कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने कांग्रेस के न्याय पत्र को अन्नदाता किसानो के समक्ष रखते हुये कहा कि हजारो अन्नदाता किसान भाई अपनी फसल के लिये एमएसपी की मांग कर रहे है लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा अन्नदाता किसानो द्वारा किये गये आंदोलन एवं उस आंदोलन में अब तक सैकडो किसान भाईयो के शहीद हो जाने के बावजुद सरकार एमएसपी लागु नही करना चाहती है। श्री गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस अन्नदाता किसानो की फसलो के लिये एमएसपी न केवल लागु करेगी बल्कि एमएसपी को कानूनी दर्जा भी मिलेगा।
                          श्री गुर्जर ने उन्होनें संसदीय क्षेत्र में अफीम काश्तकारो पर थोपी गयी सीपीएस पध्दति को समाप्त करने का भरोसा दिलाते हुये कहा कि वर्तमान सरकार ने हमारे ईमानदार किसानो पर सीपीएस पध्दति लादी है, अगर आपका आर्शिवाद चुनाव में मिलता है तो मैं वचन देता हूं कि सीपीएस पध्दति को खत्म करके ही दम लूंगा। श्री गुर्जर ने कहा कि एक तरफ अन्नदाता किसानो का खून बहाने वाली निर्दयी सरकार है तो दुसरी ओर राहुलजी के नेतृत्व में किसानो की पीडा दूर करने वाली कांग्रेस है। हम वादा करते है कि अगर हमारी सरकार आयेगी तो महंगे खाद, बीज, बिजली के साथ ही खेती के लिये उपयोग में आने वाले कृषि उपकरण भी सस्ते होगे। हम खेती के लिये उपयोग आने वाले उपकरणो पर जीएसटी हटाकर उसे सस्ता करेगे।

ग्राम के विकास को दूंगा प्रार्थमिकता, ग्रामीण योजनाओं का सीधा मिलेगा लाभ

                           जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने कहा कि पिछले दस सालो में भाजपा को गांवो की याद सिर्फ चुनाव में आती है लेकिन ग्रामो का विकास के लिये देश एव प्रदेश में सरकार होने के बावजुद ठोस प्लानिंग नही है। मेरा लक्ष्य ग्राम के विकास को वरियता देते हुये योजनाबध्द तरिके से ग्रामीणो के सुझाव पर योजना बनाकर शासन की योजनाओं से जोडना होगा। इस दौरान श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने ग्रामीणो से चैपाल पर बैठकर ग्रामीणो की समस्याओ पर चर्चा करते हुये परिवर्तन के लिये आर्शिवाद मांगा।

उत्साहित कांग्रेसजनो एवं ग्रामीणो ने किया स्वागत, युवाओ के साथ खेला क्रिकेट
जनसंपर्क अभियान के दौरान सभी ग्रामो में कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर का उत्साहित कांग्रेसजनो एवं ग्रामीणजनो द्वारा स्वागत किया गया। पारंपरिक तरिके से ग्राम वासियो द्वारा उन्हे पुष्पमालाओ के साथ ही कुम-कुम तिलक  लगाकर आगवानी की। कांग्रेस जनो के साथ ही आमजनो ने भी अनेक स्थानो पर उन्हे साफा बांधकर एवं मालवी पगडी पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया। ग्राम बासाखेडी में मैदान पर कडी गर्मी में क्रिकेट खेल रहे युवाओ के बीच पहुंचकर श्री गुर्जर ने परिचय लेते हुये बल्लेबाजी में हाथ आजमाये। श्री दिलीप गुर्जर ने सरल अंदाज में युवाओ से उनके खेल गतिविधियो के साथ ही भविष्य की योजनाओ को लेकर विस्तृत चर्चा की।

कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर सीतामऊ ब्लाॅक में करेगे जनसंपर्क
मंदसौर। लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर 12 अप्रेल शुक्रवार को सुवासरा विधानसभा के सीतामऊ ब्लाॅक में जनसंपर्क करेगे। कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर सीतामऊ ब्लाॅक के विभिन्न ग्रामो में दस्तक देते हुये संसदीय क्षेत्र में परिवर्तन हेतु जनआर्शिवाद लेगे। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन, लोकसभा प्रभारी एवं पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, सुवासरा विधानसभा प्रत्याशी श्री राकेश पाटीदार, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरेश पाटीदार सहित कई कांग्रेस नेता उनके साथ रहेगे।
लोकसभा चुनाव मिडीया प्रभारी एवं प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी ने बताया कि निर्धारित समय अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर प्रातः 8.30 बजे साखतली, 9 बजे आक्या, 9.30 बजे रावटी, 10 बजे दूधिया, 10.30 बजे मुंडला फौजी, 11 बजे लावरी, दोपहर 12 बजे तंबोलिया, 1 बजे मुवाला, 1.30 बजे राजनगर, 2 बजे इशाकपुर, 2.30 बजे पतलासी, 3 बजे सरग सेगरा, 3.30 बजे सेरगढ, सायं 4 बजे आगरिया, 4.30 बजे गोकुलपुरा, 5 बजे करणखेडी, 6 बजे लसुडिया, 6.30 बजे नाग खजुरी, शाम 7 बजे कुण्डला, 7.30 बजे भारतपुरा, रात्री 8 बजे सरसपुरा, 8.30 बजे भगोर एवं रात्री 9 बजे मानपुरा में जनसंपर्क करेगे।
अतः क्षेत्र के समस्त जिला कांग्रेस पदाधिकारियो, ब्लाॅक कांग्रेस पदाधिकारियो, मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्षो, मोर्चा, विभाग एवं प्रकोष्ठो के अध्यक्षो, कांग्रेस जनप्रतिनिधियो, पूर्व जनप्रतिनिधियो के साथ ही आम कांग्रेसजनोे, जन सामान्य से सादर अनुरोध है कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर के जनसंपर्क कार्यक्रम में  भागीदारी करने के साथ ही उनका अपने- अपने क्षेत्रो में आत्मीय भाव से अगवानी कर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करे।