जिला कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन ,भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ बजाया बिगुल
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २४ जून ;अभी तक; कांग्रेस की नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मंशा के अनुरूप 24 जून को 11 बजे गांधी चौराहे पर कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन के सामने विशाल धरना प्रदर्शन किया l
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विपिन जैन विदेश यात्रा पर होने से उनके स्थान पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कांतिलाल राठौर एडवोकेट ने धरने का नेतृत्व किया l कांग्रेस के सभी वक्ताओं ने जमकर भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन तेज कर विधानसभा में कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान किया ,धरने में विभिन्न वक्ताओं ने भाजपा के भ्रष्टाचार ,कुशासन ,महंगाई बेरोजगारी ,नारी अस्मिता का सम्मान सहित अनेक बिंदुओं पर भाजपा के 18 वर्ष के शासनकाल की विफलताओं को पर जमकर अपना आक्रोश जताया l
कांग्रेस के नवनियुक्त उपाध्यक्ष एनडी वैष्णव ने अपने उद्बोधन में बताया कि बीजेपी के जो कर्णधार हैं जिनके हाथों में प्रदेश की बागडोर है उनके नाम का अर्थ ही विनाश है विनाश का विश्लेषण करते हुए वैष्णव ने बताया कि वीआई का मतलब विष्णु दत्त शर्मा जो प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हैं , एन ए का मतलब नरोत्तम मिश्रा जो प्रदेश के गृहमंत्री हैं ,और एस एज का मतलब शिवराज सिंह चौहान इस तिकड़ी ने पूरे प्रदेश में विनाश का आतंक मचा रखा है l प्रदेश को भयमुक्त ,भूख मुक्त और विकास की राह पर लाने के लिए कांग्रेस को जिताने और कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया l
कार्यक्रम में अनुषांगिक संगठनों में जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश पटेल, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूपल संचेती ,जिला सेवादल अध्यक्ष देवड़ा ,प्रभारी महामंत्री सुरेश भाटी , कार्यालय मंत्री सुरेश शर्मा, बाबूलाल भीरमा विशेष विशेष आमंत्रित आमंत्रित गिरीश वर्मा ,श्याम लाल पाटीदार, याकूब मंसूरी, विनोद विनोद पाटीदार गुर्जर शरीफ मुल्तानी ,दर्शन व दुआ, निमिष तिवारी, सोनू जायसवाल ,अनिल शर्मा, गोवर्धन सिंह मेल खेड़ा ,राजमल मुजावदिया जिला सचिव, जितेन सिंह चौहान ,उपाध्यक्ष महामंत्री प्रदेश जिला सचिव सहित अजा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संदीप सलोद जिला प्रवक्ता राज नारायण प्रकाश रातडिया, ओम सिंह भाटी, नवकृष्ण पाटिल, राकेश पाटीदार ,परशुराम सिसोदिया श्यामलाल जोकचंद, महेंद्र गुर्जर ,विनय राजोरिया ,गोविंद सिंह पवार ,विकास दशोरा ,किशोर गोयल, रामेश्वर जामलिया आदि उपस्थित रहे