प्रदेश
जिले के 14 लाख 42 हजार 007 मतदाता 17 नवंबर को कर सकेंगें मतदान
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 15 नवंबर ;अभी तक; खरगोन जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को प्रात: 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान कराया जायेगा। जिले के 14 लाख 42 हजार 007 मतदाताओं को मताधिकार प्राप्त है। जिले में कुल 1541 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इन मतदान केन्द्रों कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं मतदान की प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए 156 सेक्टर आफिसर नियुक्त किये गये है। जिले में विधानसभा क्षेत्रवार मतदान केन्द्रों एवं मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है-
विधानसभा क्षेत्र का क्रमांक व नाम मतदान केन्द्रोंर की संख्या् पुरूष मतदाताओं की संख्याा महिला मतदाताओं की संख्याा थर्ड जेण्डजर्स कुल मतदाता कुल प्रत्यााशियों की संख्याय
181- भीकनगांव 266 125160 123614 6 248780 06
182- बड़वाह 249 117600 114461 1 232062 08
183- महेश्वंर 250 113982 113008 3 226993 07
184 कसरावद 253 120403 117995 2 238400 04
185- खरगोन 255 123037 120055 3 243095 11
186-भगवानपुरा 268 126443 126231 3 252677 06
कुल 1541 726625 715364 18 1442007 42