ताला तोडकर लाखो की चोरी, भारी मात्रा मे सोने, चांदी के ज्वैरात चुराकर ले गये चोर
दीपक शर्मा
पन्ना १३ मार्च ;अभी तक; पन्ना शहर के रानीबाग मार्ग पशु चिकित्सालय के समीप राघवेंद्र कॉलोनी में निवासरत वरिष्ठ एलआईसी सलाहकार ललिता प्रसाद पटेल उम्र 56 वर्ष निवासी कुलुहा हाल रानी बाग रोड वार्ड नंबर 11 पन्ना, गत दिनांक 9 मार्च 2024 को अपने गृह गांव गये हुए थें। उसी दौरान चोरो ने घर के ताला तोडकर भारी मात्रा मे सोने चांदी के ज्वैरात चोरी कर ली है।
घटना के संबंध मे आवेदक ने बताया कि दिनांक 10 मार्च को सुबह 10ः00 बजे जब वह घर पहुंचे तब मकान के ताले टूटे पड़े हुए थे और सामान बिखरा हुआ पड़ा देखा गया। जिसके बाद उन्होंने अपनी गोदरेज अलमारी एवं आवश्यक सामग्री देखी, मौके से सभी आभूषण चोरी होने से उनके पांव तले से जमीन खिसक गई। उनके द्वारा थाना कोतवाली पन्ना में पहुंचकर घटना की सूचना दर्ज कराई गई।
पीड़ित लालता प्रसाद पटेल ने बताया कि उनके घर में पत्नी बीमार है जो की इंदौर में उपचार करा रही हैं। वहीं पर बेटी एवं बालक है। ललिता प्रसाद पटेल अपने कृषि कार्य एवं एलआईसी के कार्य के कारण पन्ना में ही निवासरत थे। खेती के काम से गांव गए हुए थे, की 9 एवं 10 मार्च की दरमियानी रात्रि में चोरी की वारदात को अज्ञात लोगों द्वारा अंजाम दिया गया है। गोदरेज अलमारी में रखे सोने के जेवरात में मंगलसूत्र एक तोला, हार तीन तोला, झुमका दो जोड़ी तीन तोला, दो अंगूठी एक तोला, कानन के टॉप्स आधा तोला, सोने की जेवरात लगभग 10 से 12 तोले के थे। चांदी के जेवरात में पायल पांच जोड़ी, चूड़ी 5 नग, पांच तोले का मेडल, बिछिया, चांदी के जेवरात लगभग तीन पाव के थे। 13 हजार रुपए नगद। जिसकी आज के समय में अनुमानित कीमत सात लाख पच्चास हजार रुपए से अधिक की बताई जा रही है।
घटना पर थाना कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर घटना से संबंधित जांच कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना की सूचना पाते ही थाना कोतवाली नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा एवं सहायक उप निरीक्षक रामकृष्ण पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे।