प्रदेश
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व सीएमओ श्री सुधीर कुमार ने सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया, अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का वेतन कटेगा
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ अप्रैल ;अभी तक; स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में मंदसौर नगर को उच्च रैंकिंग मिले तथा नगर में सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके लिए नपा परिषद निरंतर प्रयासरत है। कल बुधवार को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना ने बालागंज वार्ड नं. 16, खानपुरा क्षेत्र वार्ड नं. 32 व 33 का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा इन तीनों वार्डों में सफाई व्यवस्था को देखा साथ ही वार्ड के पार्षदगणों के साथ वार्ड में भ्रमण कर वार्ड के नागरिकों से सफाई व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी हेमचन्द्र शर्मा, नपा उपयंत्री एस.पी. सिंह, भाजपा नेता राजेश गुर्जर, नपा सभापति प्रतिनिधि रामेश्वर मकवाना, क्षेत्रीय पार्षदगण श्रीमती पिंकी विनय दुबेला, कमलेश सिसौदिया, भावना जयप्रकाश पमनानी, गैरेज सहायक जाकिर भाई एवं वार्ड के प्रभारी सफाई दरोगा भी साथ थे।
नपाध्यक्ष एवं सीएमओ ने इन तीनों वार्डों में आकस्मिक रूप से पहुंचकर वार्ड के प्रभारी सफाई दरोगा से वार्ड की सफाई व्यवस्था की पूरी जानकारी ली तथा सफाई व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। सीएमओ एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने वार्ड का हाजिरी रजिस्टर देखा तथा कार्य पर आये सफाई कर्मचारियों की जानकारी ली। इसके साथ ही हाजरी रजिस्टर में दर्ज प्रत्येक कर्मचारी कहां कार्य कर रहा है इस संबंध में प्रभारी सफाई दरोगा से चर्चा की। निरीक्षण एवं चर्चा के दौरान जो भी सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। वार्ड नं. 16 में 14 में से 9 अनुपस्थित मिले। वार्ड नं. 33 में 14 में से 8 अनुपस्थित मिले। वार्ड नं. 32 खानपुरा में 12 में से 3 अनुपस्थित मिले। इस प्रकार कुल 20 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सीएमओ सुधीर कुमारसिंह ने इन सभी अनुपस्थित 20 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को दिया गया। इन तीनों वार्ड में निरीक्षण के मौके पर सफाई दरोगा मनोहर फतरोड़, रोहित कोड़ावत, उमेश दलौर भी साथ थे।
———–
———–