बेक वाटर में 4 डूब गये की भ्रामक खबर देने के मामले में चारों 108 एम्बुलेंस के  आरोपी कर्मचारी गिरफतार : जेल भेजे गये

मयंक शर्मा

खंडवा ११ अप्रैल ;अभी तक;  जिलेके पर्यटन स्थल हनुवंतिया में 4 लोग डूब गए है, ऐसी झूठी सूचना देकर  हनुवंतिया जाने वाले 108 एंबुलेंस के ड्राइवर और अटेंडर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चार आरोपियों की फर्जी सूचना से प्रशासन सकते में आ गया था। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को जलाशय में 6 घंटे तक सर्चिंग करना पड़ी। लेकिन 4 लोगों के डूबने का मामला फर्जी पाया गया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

मूंदी थाना  प्रभारी  राजेंद्र नरवारिया ने बताया कि मामला  7 अप्रैल को सुबह 11 का है। एसपी मनोज राय ने आमजन से अपील की है कि शासन द्वारा चलाई जा रही समस्त प्रकार की आकस्मिक सेवाएं जैसे डायल 100 पुलिस और 108 एम्बुलेंस आदि का दुरुपयोग नहीं करें। उन्होने बताया कि पुलिस को भ्रामक जानकारी देने पर चारों आरोपियो  धर्मेंद्र पिता  पदमसिंह निवासी आमला नवाबाद जिला सीहोर ड्रायवर 108 एम्बुलेंस खंडवा, कृष्णपाल पिता रूपसिंह निवासी खेडी जिला सीहोर अटेंडर 108 ,सुरेश पिता दयाराम निवासी बिजोराभील ा ड्रायवर 108 एम्बुलेंस जावर तथा धीरज पिता जयराम निवासी बारवा खुरम जिला राजगढ़ अटेंडर 108 एम्बुलेंस जावर को गिरफ्तार कर न्यायायल मे पेश किया  जहां से उन्हें जले भेज दिया गया हैं
उन्होने बताया कि हनुवंतिया पर्यटन स्थल पर बैकवाटर में चार व्यक्ति डूबने की झूठी खबर पुलिस की डायल 100 पर दी गयी थी।  चारों 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी है। उन्हे बुधवार को जेल भेज दिया है।

विदित हो कि सात अप्रैल को डायल 100 को दिन के 11 बजे इवेंट क्रमांक 4072 के माध्यम से मोबाइल नंबर 877 03 71461 से कालर द्वारा सूचना दी गई कि हनुवंतिया टापू में चार लोग बैकवाटर में डूब गए हैं। वहां तलाश करने पर कुछ नहीं मिला था। इसके बाद लगातार काॅलर का मोबाइल बंद मिला। मूंदी पुलिस ने मोबाइल धारक पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश की गई। लंबी जद्दोजहद के बाद चार आरोपित पुलिस के हत्थे लगे हैं।

पड़ताल में पता चला कि 108 एम्बुलेंस जावर क्रमांक सीजी04 एनजेड 6025 तथा 108 एम्बुलेंस खंडवा सीजी04 एनएस 2426 के चालक और अटेंडर द्वारा वाहनों को धोने के लिए फर्जी रूप से 108 पर इंवेंट लिया गया था। जो फॉरवर्ड होकर 100 डायल पर भी आया था।