प्रदेश

लीड बैंक मैनेजर सभी बैंकों में हो रहे लेन देन की मॉनिटरिंग करें : जिला निर्वाचन अधिकारी

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 11 अक्टूबर ;अभी तक;  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन के लिए सभी बैंकों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई।
                                     बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी बैंकों को निर्देश देते हुए कहा कि, बैंकों में प्रतिदिन हो रहे ट्रांजैक्शन को अच्छे से देखा जाए। इसकी निगरानी भी करें। निगरानी में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पैसों के लेनदेन में रुटीन के अलावा अगर कोई लेनदेन अचानक से होता है, उसकी भी निगरानी रखें तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 10 लाख से ऊपर होने वाले लेनदेन के संबंध में विशेष ध्यान रखा जाए। लीड बैंक मैनेजर सभी बैंकों में हो रहे लेनदेन की निगरानी करेंगे तथा इसकी रिपोर्ट भी समय-समय प्रस्तुत करेंगे। विशेष प्रकार के लेनदेन, केश लेनदेन के संबंध में सभी बैंक समय-समय पर व्यय लेख दल को भी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
                                           बैठक के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल सिंह चौहान, सभी बैंकों के मैनेजर, लीड बैंक मैनेजर मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button