प्रदेश
श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में नवरात्र महोत्सव का रामचरित मानस नवान्ह पारायण पाठ का हवन प्रसादी के साथ हुआ समापन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ अक्टूबर ;अभी तक ; श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा पर वर्षों से शारदीय नवरात्रि पर रामचरित मानस के नवान्ह पारायण सामूहिक पाठ आयोजित करने की परम्परा रही है। उसी के अन्तर्गत इस वर्ष भी रामचरित मानस का नवान्ह पारायण का आयोजन किया गया जिसका संतों के सानिध्य में समापन होकर दिनांक 12 अक्टूबर, शुक्रवार को दशहरा के पावन अवसर पर श्री राम महायज्ञ का आयोजन विद्वान पंडित श्री संतोषजी त्रिपाठी के आचार्यत्व में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुआ जिसकी पूर्णाहुती के पश्चात् आरती एवं प्रसादी भण्डारा हुआ।
रामचरित मानस के नवान्ह पारायण में श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सेठिया, सचिव कारूलाल सोनी, उपाध्यक्ष राधेश्याम गर्ग, कोषाध्यक्ष मदनकुमार गेहलोत, सहसचिव प्रवीण देवड़ा, न्यासीगण बंशीलाल टांक, जगदीशचन्द्र गर्ग, संतोष जोशी, जगदीशचन्द्र भावसार, महेश गर्ग अजय मित्तल, श्यामसुंदर सेठिया, आर.सी. पाण्डे, अभिषेक त्रिवेदी, घनरश्याम भावसार सहित बड़ी संख्या में धर्मालुजन सम्मिलित हुए।