प्रदेश
श्री रामानुज कोट में 21 से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का शुभारंभ होगा
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १४ नवंबर ;अभी तक; श्री रामानुज कोट परिसर खानपुरा क्षेत्र में आगामी 21 नवंबर से 27 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान योग्य सप्ताह का शुभारंभ होगा।
परम विद्वान निग्रहाचार्य पूज्य श्री भागवतानंद गुरुजी भागवत कथा प्रवचन करेंगे। कथा शुभारंभ के दिन श्री विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा से चल समारोह निकाला जाएगा जिसमें मातृशक्ति की कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। इस आयोजन हेतु एक वृहद समिति का गठन किया गया है।जिसके संरक्षक रणछोड़ प्रसाद गनेडीवाल, अध्यक्ष गौतम गनेडीवाल सचिव प्रहलाद काबरा ,उपाध्यक्ष हर्ष नारायण कश्यप, कारुलाल सोनी, बाबूलाल डागा ,प्रमोद तोषनीवाल संयोजक कृष्णचंद्र चिचानी, कोषाध्यक्ष महेंद्र दरक, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सर्वश्री सत्यनारायण छापरवाल, विजय चौधरी, राधेश्याम झंवर,विजय पलोड, प्रहलाद कबाड़ी, श्याम सुंदर मित्तल, सुरेश भावसार,महेश भावसार, घनश्याम भावसार, रामगोपाल सोनी, अशोक गुप्ता, अभिषेक पटवा, पं. अरुण शर्मा,ब्रजेश जोशी, मंगल बैरागी, राजेंद्र चाष्टा,बंसीलाल टांक, अभिषेक पटवा, हरीश गर्ग, सुनील बंसल मनोनित हुए।
उल्लेखनीय है कि मूल रूप से झारखंड के निवासी निग्रहाचार्य श्री भागवतानंद गुरुजी की विगत वर्ष भी रामानुज कोट के ही परिसर में कार्तिक मास में विष्णु महापुराण की कथा का आयोजन हुआ था। इस दौरान इस वर्ष की कार्तिक मास में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन का संकल्प लिया गया था। उसी अनुरूप यह आयोजन किया जा रहा है। गत दिवस रामानुज कोट में आयोजन समिति की बैठक भी हुई जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।