प्रदेश
गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ८ जून ;अभी तक; ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान गाडियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुविधा देने के लिए गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर के मध्य गाड़ी संख्या 05053/05054 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस के 01 फेरा का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस, 09 जून, 2023, शुक्रवार को गोरखपुर से 09.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(06.15/06.25 शनिवार) होते हुए शनिवार को 16.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05054 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस, 10 जून, 2023, शनिवार को बान्द्रा टर्मिनस से 22.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(08.40/08.45, रविवार) होते हुए सोमवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में खलिलाबाद, बस्ती, गोंडा, बादशाह नगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, टूंडला, आगरा फोर्ट, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, वडोदरा, भरुच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
इस ट्रेन में 20 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे जिसके आगे एवं पीछे के दो-दो कोच अनारक्षित रहेगा तथा शेष 16 कोच में सेकंड सीटिंग के रूप में आरक्षण होगा। ट्रेन संख्या 04814 की बुकिंग 9 जून, 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्त ट्रेन विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।