मेडिकल कालेज के डॉक्टरों की टीम ने 65 ग्राम की प्रोस्टेड ग्रन्थि को सफलता पूर्वक निकाला
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ५ जुलाई ;अभी तक; आज फिर सुंदरलाल पटवा चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सकों ने नया आयाम लिखा। एक 75 वर्षीय मरीज को पेशाब रुकने की समस्या के साथ सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया था। डॉ ईशांत कुमार चौरसिया( सह प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष) तथा डॉ अजय पाटीदार (सहायक प्राध्यापक) ने मरीज की जांच उपरान्त ये पाया कि मरीज की प्रोस्टेट की ग्रंथि काफी बढ़ गई है जिसे ऑपरेशन करके निकालने का निर्णय लिया गया। डॉ ईशांत कुमार चौरसिया एवं डॉ अजय पाटीदार ने बेहोशी विभाग के डॉ डीके पिप्पल एवं डॉ पीसी आर्य तथा उनकी टीम के सहयोग से मरीज की प्रोस्टेट ग्रंथि जो कि 65 ग्राम की थी उसे सफलता पूर्वक ऑपरेशन करके निकाल दिया। ऑपरेशन के बाद मरीज अब स्वस्थ हैं।
इस ऑपरेशन के लिए महाविद्यालय की डीन डॉ शशी गांधी एवं अस्पताल के अधीक्षक डॉ डीके शर्मा का पूरी सर्जरी टीम धन्यवाद प्रकट करती है जिनके मार्गदर्शन में ये ऑपरेशन संभव हो पाया