प्रदेश
मंदसौर पुलिस द्वारा जिले के पुलिसकर्मियों के बच्चों हेतु किया जा रहा है समर कैंप का आयोजन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २७ मई ;अभी तक; मंदसौर पुलिस द्वारा समय समय पर जिले के पुलिसकर्मियों एवम परिवारजन के लिए अनेक कल्याणकारी आयोजन किए जाते रहे है।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी के निर्देशन में मंदसौर जिले में भी जिले के पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिले में समर कैंप का आयोजन 15 मई 2024 से 10 जून 2024 तक जिले के विभिन्न खेल मैदानो में किया जा रहा है।
समर कैंप के दौरान हॉकी, फुटबॉल, मार्शल आर्ट्स, बास्केटबॉल एवम अन्य इत्यादि खेलों का अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रातः 06 बजे से 08 बजे तक एवम सायं 6 से 8 बजे तक आयोजन किया जा रहा है। समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों के लिए पिक अप एंड ड्रॉप की सुविधा भी दी जा रही है। समर कैंप में 25-30 बच्चों द्वारा अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। उक्त समस्त प्रशिक्षण जिला खेल अधिकारी मंदसौर श्री विजयेंद्र देवड़ा के मार्गदर्शन में दिया जा रहा है।