प्रदेश
छह आरक्षक जुआ खेलने के मामले में निलंबित
पुष्पेंद्र सिंह
टीकमगढ़ 16 सितम्बर ;अभी तक ; पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने छह आरक्षकों को जुआ खेलने के मामले में कल रविवार शाम को निलंबित कर दिया!
एसपी श्री काशवानी ने बताया कि उन पुलिस कर्मियों का जुआ खेलते हुए एक वीडिओ सामने आने के बाद उन सभी छह आरक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गयी है। वीडिओ में जो आरक्षक जुआ खेलते दिखाई दे रहे हैं उनमें मनोज अहिरवार, रितेश मिश्रा, सूरज राजपूत यहाँ कोतवाली में पदस्थ हैं जबकि भुवनेश्वर अग्निहोत्री देहात थाना और आरक्षक सलमान खान जिले के दिगौड़ा थाने में पदस्थ हैं!
एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि मामले की जाँच के लिए अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सीतारम सत्या को जिम्मेदारी सौपी गयी है जो पता लगाएंगे कि वह वीडिओ कब,और कहां रिकार्ड किया गया, उन्होंने कहा कि इसके अलावा वीडिओ बनाते समय मौक़े पर अन्य कौन कौन पुलिस कर्मी मौजूद थे और वह बनाया किसने था!एसपी ने कहा कि उन पुलिस कर्मियों के इस तरह से आचरण से पुलिस महकमे की साख खराब होती हैं!मामले की जाँच के बाद जो निष्कर्ष सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी!