प्रदेश
सावन मास के सातवें सोमवार एवं नागपंचमी को भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का किया गया अभिषेक
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २१ अगस्त ;अभी तक; पवित्र पावन सावन मास के सातवें सोमवार संयोग से आज नागपंचमी जो सिन्धी समाज कि महिलाए पीपल के वृक्ष पर सामूहिक नागदेवता की पूजा कर एक दिन पूर्व बना भोजन ग्रहण करती है,आज का दिन शिव कि पूजा अर्चना अत्यंत फलदाई मानी गई है।
प्रातः 6 बजे अमृत वेला में श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में श्रृद्धालु संगत ने अष्टमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की अष्टधातु की प्रतिमा का विधी विधान एवं धार्मिक भावनाओं से मालवा अंचल के विद्वान पण्डित श्री उमेश जोशी (शास्त्री) के आचार्य में पूजा अर्चना कर अभिषेक सम्पन्न किया।
सातवें सोमवार के अभिषेक अनुष्ठान के लाभार्थी जजमान परिवार श्रीमती कोमल-शैलेन्द्र(सोनू) बाबानी, देवांशी-नरेश बाबानी,वीना-जगदीश बाबानी पूनम,हेमा एवं वन्धना बाबानी ने रुद्र अभिषेक कि विधि संपन्न करवाई, एवं रेखा-हरीश उतवानी, ममता- नरेंद्र संतानी, शोभा-प्रकाश हीरानी द्विया-नारायण शिवानी ,देवी-मोहन दास फतनानी ,लता श्यामयानी, हरि मनवानी, हीना बालानी आदि ने सहभागिता कर भगवान पशुपतिनाथ की आरती सम्पन्न करवाई।
इस आशय की जानकारी सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शिवानी ने देते हुए बताया कि श्रृद्धालु शिव भक्तों ने उत्साह के साथ ऊँ नमःशिवाय व हर-हर महादेव के सकीर्तन के उद्घोष के साथ पंच अमृत महारूद्र अभिषेक सम्पन्न किया। अभिषेक के उपरांत भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की प्रतिमा का अति सुन्दर एवं मनमोहक श्रृंगार के साथ मनोरथ किया गया। सैकड़ों स्त्री-पुरूष शिव भक्तों ने महादेव को अत्यन्त ही प्रिय बिल पत्र व आकड़े के फूलों के साथ जल एवं दूध अर्पित कर मंगल कामनाएं की। संगत ने ‘‘ऊँ नमः शिवाय’’ के स-किर्तन से टेऊँरामजी महाराज की दरबार साहिब का वातावरण को सकारात्मक व भक्ति भाव से डूबा दिया।
अन्त में भगवान श्री भोलेनाथ, श्री लक्ष्मीनारायण, आचार्य सतगुरू स्वामी टेऊँरामजी महाराज, सर्वानन्दजी महाराज, शांतिप्रकाशजी महाराज एवं हरिदासरामजी महाराज की आरती कर व अंचल में पर्याप्त वर्षा, सुख, समृद्धि एवं शान्ति का पल्लव अरदास कर प्रसाद वितरण किया गया। इस पावन अवसर पर अमृत वेला में पधारने वाले श्रद्धालु शिव भक्तों का आभार प्रदर्शन श्रीमती कोमल-शैलेन्द्र (सोनू)ने प्रकट किया।
शिवानी ने बताया कि सावन मास के अन्तिम सोमवार दिनांक 28 अगस्त को प्रातः अमृत मेला में भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का अभिषेक किया जायेगा सनातन धर्मी एवं सिन्धु जन पधार कर धर्मलाभ प्रांत कर सकते है ।