प्रदेश

परिचालन विभाग द्वारा संरक्षा सेमिनार का आयोजन

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर  ६ मार्च ;अभी तक;  पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल परिचालन विभाग का मुख्‍य लक्ष्‍य सुरक्षित एवं संरक्षित ट्रेन परिचालन है। इसी उद्देश्‍य को पूरा करने हेतु कर्मचारियों एवं पर्यवेक्षकों के लिए संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया जाता रहा हैा इसी क्रम में  रतलाम मंडल के रतलाम स्‍टेशन पर 06 मार्च, 2024 को परिचालन विभाग द्वारा संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्‍ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अभिनव जेफ, सहायक परिचालन प्रबंधक एवं मण्डल यातायात निरीक्षक, स्‍टेशन प्रबंधक सहित परिचालन विभाग के पर्यवेक्षक उपस्थित रहे |
संरक्षा सेमीनार में संरक्षित गाड़ी संचालन से संबंधित विभिन्‍न विषयों जैसे स्टेबल लोड को संरक्षित किया जाना , गाड़ी में कोई असामान्य स्थिति को देख कर नियमानुसार कार्यवाही करना , गाड़ी खड़ी होने के पश्चात पीछे का पॉइंट रिवर्स स्थिति में करना आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई|
संरक्षा सेमीनार में स्टेशन मास्टर, गार्ड काउन्सलर,पॉइंट्स मैन एवं ट्रेन मैनेजर  सहित लगभग 110 कर्मचारी उपस्थित थे |
इस दौरान दिसंबर-2023 में रतलाम यार्ड रिमोडलिंग कार्य को संरक्षित तथा निर्धारित समय में पूर्ण करने के लिए इस कार्य से संबंधित लगभग 160 कर्मचारियों को वरिष्‍ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अभिनव जेफ के द्वारा पुरस्कृत किया गया |

Related Articles

Back to top button