प्रदेश

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मेन ने चिकित्सा शिविर लगाया-33 रोगी लाभान्वित

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ नवंबर ;अभी तक;  दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मेन द्वारा श्री नेमिनाथ अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर बड़ा चौक,जनकुपुरा पर श्री वीर सागर औषधालय के सहयोग से निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें 33 रोगियों ने विभिन्न रोगों का परीक्षण कराकर परामर्श लिया व निःशुल्क दवाइयां प्राप्त की।
                                 यह जानकारी देते हुए ग्रुप अध्यक्ष डॉ चंदा कोठारी व सचिव संगीता गोधा ने बताया कि शिविर में नगर के वरिष्ठ अनुभवी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. पी.सी. जैन ने शुगर, थायराइड, बवासीर, सफेद दाग, पांव की कीले, मुहासे, बुखार, त्वचा रोग, घुटना दर्द, कमर दर्द आदि कई रोगों से पीड़ित 33 रोगियों का परीक्षण कर परामर्श दिया। शिविर में सभी रोगियों को दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की गई।
                              डॉ पी सी जैन ने बताया कि शिविर के दौरान असाध्य रोगों से ग्रसित कई मरीजों ने उपचार प्रारम्भ करवाया।
                              प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री कमल विनायका ने बताया कि शिविर में डॉ जैन ने प्रातः 11 से दोपहर 1बजे तक सेवाएं प्रदान की। नगर के दूर-दूर क्षेत्रों से रोगियों ने आकर शिविर का लाभ उठाया। श्री विनायका ने बताया आगामी 19 नवंबर,रविवार को पुनः प्रातः 11 से 1बजे तक डॉ पी सी जैन निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष श्री भरत कुमार कोठारी ने कहा कि समय समय पर ग्रुप द्वारा हेल्थ कैंप लगाए जाते रहेंगे।
जनकुपुरा क्षेत्र में निवासरत निर्धन वर्ग की सहायता एवं स्वास्थ्य के प्रति उनमें जागरूकता लाने के लिए कैंप लगाये जा रहे हैं,अब तक ग्रुप द्वारा 7 निःशुल्क शिविर लगाए जा चुके हैं,जिनमें 286 लोगों ने निःशुल्क उपचार कराया है,कई लोगों के उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कई लोग लंबे समय से विभिन्न रोगों से पीड़ित थे,उनका भी यहाँ होम्योपैथी चिकित्सा से सफल ईलाज हुआ है,प्रति शिविर में बड़ी संख्या में रोगी आकर शिविर का लाभ उठा रहे हैं।
इस अवसर पर ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष भरत कुमार कोठारी, शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमेन श्री कमल विनायका ,पूर्व अध्यक्ष अभय अजमेरा, राजेश बड़जात्या, संजय कोठारी, कोषाध्यक्ष पदमा बड़जात्या, संजय गोधा, महेन्द्र जैन, डिम्पल अजमेरा, सुषमा झांझरी, नीलू पाटनी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button