प्रदेश

मुम्‍बई सेंट्रल-नई दिल्‍ली- मुम्‍बई सेंट्रल साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट एसी स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन  स्‍पेशल किराया के साथ

महावीर अग्रवाल
मंदसौर ७ जून ;अभी तक;  ग्रीष्‍माकालीन छुट्टियों के दौरान गाडियों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल से होते हुए मुम्‍बई सेंट्रल से नई दिल्‍ली के मध्‍य एक जोड़ी  साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट एसी स्‍पेशल ट्रेन के  कुल तीन फेरों का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
                              गाड़ी संख्‍या 09003 मुम्‍बई सेंट्रल नई दिल्‍ली एसी स्‍पेशल,  9, 16 एवं 23 जून, 2023 शुक्रवार को मुम्‍बई सेंट्रल से 16.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(00.15/00.20) होते हुए अगले दिन 12.20 बजे नई दिल्‍ली पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या  09004 नई दिल्‍ली मुम्‍बई सेंट्रल एसी स्‍पेशल, 10, 17 एवं 24 जून, 2023 शनिवार को नई दिल्‍ली से 14.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(00.25/00.28) होते हुए अगले दिन रविवार को 11.40 बजे मुम्‍बई सेंट्रल पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम , कोटा एवं मथुरा स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक फर्स्‍ट एसी, दो सेकंड एसी एवं आठ थर्ड एसी के कोच रहेंगे।
ट्रेनों के ठहराव और समय की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button