प्रदेश

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें – कलेक्टर श्री यादव 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 24 जून ;अभी तक;  कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सुशासन भवन में साप्ताहिक अंतर  विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई ।
                                    बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें । नदी, नालों, बावड़ी की निरंतर साफ-सफाई जारी रखें l बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं उनको चिन्हित करें । आम जनता के रुकने  के लिए उच्च स्थान चिन्हित करें ताकि बाढ़ के समय उनको रुकवाया जा सके। सभी गौशाला में चरागाह लगाए । जो गोशाला बंद है उन्हें तुरंत चालू करवाए एवं गौशाला में जो अतिक्रमण है उन्हें हटाने की कार्रवाई करें।  खाद एवं बीज पर्याप्त मात्रा में रखें एवं सभी खाद की सहकारी दुकानों के बाहर पोस्टर पर रेट एवं स्टॉक जरुर लिखे। सभी शासकीय भवनों में रैंप हो एवं व्हीलचेयर भी उपलब्ध हो । ताकि किसी दिव्यांग को आने में कोई परेशानी ना हो। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, वन मंडल अधिकारी, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल,  सभी जिलाधिकारी मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button