प्रदेश

सभी सेक्टर अधिकारी फील्ड में अधिक से अधिक भ्रमण करें : कलेक्टर

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 16 अगस्त ;अभी तक;  कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में जिले के सभी सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी सेक्टर अधिकारी फील्ड पर लगातार भ्रमण करें। निर्वाचन आयोग द्वारा जितनी बुकलेट्स दी गई है। उनका अधिक से अधिक अध्ययन करें। मतदान केंद्र के अंतर्गत आने वाले आपराधिक लोगों को चिन्हित करें। मॉडल कोड आफ कंडक्ट का अगर कोई पालन नहीं करता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। आरपी एक्ट पड़े तथा उसके अनुसार कार्यवाही करें। नोटिस की तामिली समय पर हो इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। प्रशिक्षण डॉक्टर जेके जैन द्वारा प्रदान किया गया।
                          प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री विशाल चौहान, एडिशनल एसपी श्री गौतम सोलंकी सहित सभी सेक्टर ऑफिसर मौजूद थे।
                             पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सजनिया द्वारा कहा गया कि अगर ईवीएम कहीं बाहर नहीं जा रही है तो उस वाहन में जीपीएस होना अनिवार्य है। क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित करें एवं ऐसे मतदान केंद्रों पर लगातार भ्रमण करें। भ्रमण के दौरान हर वास्तविक का डाक्यूमेंट्स तैयार किया जाए। सभी लोग मिलकर काम करें, आपसी संबंध बनाए रखें।

Related Articles

Back to top button